एशेज 2021-22: ट्रेविस हेड हुए कोरोना वायरस से संक्रमित, चौथे टेस्ट से बाहर
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज में कोरोना का कहर जारी है। अब तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ और उनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए थे, लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित मिले हैं और सीरीज के चौथे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस बारे में जानकारी दी है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
हमें उम्मीद है ट्रेविस हेड पांचवे टेस्ट में वापसी करेंगे- CA
CA के प्रवक्ता ने शुक्रवार (31 दिसंबर) को अपने बयान में कहा, "हम रोज खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों के PCR टेस्ट कर रहे हैं। दुर्भाग्य से ट्रैविस हेड में आज कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हमें उम्मीद है कि वह होबार्ट में पांचवें टेस्ट में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे।" बता दे सीरीज का चौथा टेस्ट 05 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है, जिसमें हेड नहीं खेल पाएंगे।
मौजूदा सीरीज में एक शतक जड़ चुके हैं हेड
मौजूदा एशेज सीरीज में हेड अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने तीन मैचों की चार पारियों में 62.00 की औसत से 248 रन बना लिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है। उन्होंने ब्रिसबेन में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में 152 रनों की शानदार पारी खेली थी और अपनी टीम को मैच जितवाया था। इस सीरीज में उनके स्कोर क्रमशः 152, 18, 51 और 27 रहे हैं।
उस्मान ख्वाजा की हो सकती है टीम में वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने अपने दल में मिचेल मार्श, निक मैडिन्सन और जोश इंगलिस को कवर के तौर पर शामिल कर लिया है। हालांकि, हेड की गैरमौजूदगी में अनुभवी उस्मान ख्वाजा को मौका मिल सकता है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अपना पिछला टेस्ट एशेज 2019 में खेला था। ख्वाजा ने अब तक 44 टेस्ट में 40.66 की औसत से 2,887 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने आठ शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं।
मैच रेफरी डेविड बून भी हुए कोरोना संक्रमित
ICC मैच रेफरी डेविड बून भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं और सिडनी में होने वाले चौथे टेस्ट में उपलब्ध नहीं होंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी बून मेलबर्न में 10 दिनों के आइसोलेशन में रहेंगे। उनके होबार्ट में होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट में वापसी की उम्मीद है। क्रिकेट ऑस्ट्रलिया (CA) ने इस बारे में जानकारी दी है। बून की गैरमौजूदगी में स्टीव बर्नार्ड सिडनी टेस्ट में रेफरी होंगे।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पास बरकरार रखी है एशेज
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पारी और 14 रनों से हराकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने एशेज को बरकरार रखा है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से हराया था। वहीं एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया से 275 रनों से जीता था।