बायोनटेक और फाइजर की कोरोना वायरस वैक्सीन ने इंसानी ट्रायल में दिखाए उत्साहजनक नतीजे
क्या है खबर?
कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते मामलों के बीच इसकी वैक्सीन का इंतजार भी बढ़ रहा है।
कई कंपनियां इंतजार को खत्म करने के लिए जल्द से जल्द वैक्सीन बनाने में जुटी है।
इसी बीच बुधवार को जर्मनी बायोटेक कंपनी बायोनटेक (BioNTech) और अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने जानकारी दी कि इंसानी ट्रायल के शुरुआती चरण में उनकी वैक्सीन ने उत्साहजनक नतीजे दिए हैं।
यह वैक्सीन उन 17 में शामिल है, जिनके इंसानों पर ट्रायल हो रहे हैं।
वैक्सीन
ट्रायल के शुरुआती चरण में क्या नतीजे सामने आए?
बायोनटेक ने कहा कि उनकी वैक्सीन BNT162b1 की दो डोज के बाद 24 स्वस्थ वॉलेंटियरों में 28 दिनों के बाद कोरोना वायरस को रोकने वाली एंटीबॉडी देखी गई। उनमें ये एंटीबॉडी संक्रमित लोगों से ज्यादा थी।
कंपनी ने कहा कि वॉलेंटियर को तीन सप्ताह के अंदर इंजेक्शन के जरिये दो डोज दी गई।
दूसरी डोज के बाद चार में तीन वॉलेंटियर को हल्के बुखार की शिकायत हुई। वहीं एक अलग समूह को तीसरी डोज भी दी गई।
ट्रायल
नुकसान से ज्यादा फायदे दिखा रही वैक्सीन
कंपनी के को-फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी उगर साहिन ने कहा कि पहले ट्रायल के नतीजों में पता चलता है कि यह वैक्सीन रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सफल रही है।
उन्होंने कहा कि अब बड़े ट्रायल की तैयारी हो रही है ताकि देखा जा सके कि यह वैक्सीन असली संक्रमण के प्रति कितनी प्रभावी है।
वहीं जानकार भी वैक्सीन से संतुष्ट दिख रहे हैं। उनका कहना है कि इसके फायदे नुकसान से ज्यादा है।
विश्लेषण
ट्रायल में पहुंची तीन में से एक वैक्सीन को मिल पाती है मंजूरी
अभी तक कोरोना वायरस की कोई भी वैक्सीन बाजार में नहीं आई है। पिछले साल मैसाचुसैट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने एक विश्लेषण किया था, जिसमें पता चला था कि शुरुआती चरण में पहुंची तीन में से एक वैक्सीन को आगे चलकर मंजूरी मिल पाती है।
इंसानी ट्रायल के शुरुआती चरण में देखा जाता है कि वैक्सीन शरीर में एंटीबॉडी बनाने में कितनी कामयाब होती है और यह शरीर को बीमारी से लड़ने के लिए कितना तैयार करती है।
ट्रायल
अब 30,000 लोगों पर होगा वैक्सीन का ट्रायल
बायोनटेक और फाइजर अब सबसे बेहतर नतीजे दिखाने वाली अपनी चार एक्सपेरिमेंटल वैक्सीन का चुनाव करेगी और उनका 30,000 लोगों पर ट्रायल करेगी।
मंजूरी मिलने पर ये ट्रायल जुलाई के अंत तक अमेरिका में यूरोप में शुरू हो जाएंगे।
इसके बाद अगर ये वैक्सीन ट्रायल में सफल रहती हैं और इन्हें बाजार में उतारने की मंजूरी मिलती है तो दोनों कंपनियां इस साल के अंत तक 10 करोड़ और अगले साल तक 100 करोड़ से ज्यादा डोज तैयार कर लेंगी।
जानकारी
तीन संभावित वैक्सीन के नतीजे सार्वजनिक होना बाकी
बायोनटेक की तीन अन्य संभावित वैक्सीन के नतीजे अभी तक सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। कंपनी ने कहा कि क्लिनिकल ट्रायल के शुरुआती नतीजे पीयर रिव्य के लिए भेजे गए हैं।
कोरोना वायरस
दुनिया में पांच लाख से ज्यादा मौतें
बीते साल चीन से शुरू हुए कोरोना वायरस ने अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, अभी तक एक करोड़ सात लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 5.16 लाख की मौत हुई है और 54.80 लाख लोग महामारी को हराकर ठीक हुए हैं।
अगर भारत की बात करें तो यहा संक्रमितों की संख्या छह लाख से पार पहंच चुकी है।