-
17 Jul 2020
स्पेन में कोरोना वायरस से संक्रमित लगभग एक लाख ऊदबिलावों को मारने का आदेश
-
कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यूरोपीय देश स्पेन में लगभग एक लाख ऊदबिलावों (मिंक) को मारने का आदेश जारी किया गया है। उनसे इंसानों में संक्रमण फैलने के खतरे से बचाव के लिए ये फैसला लिया गया है।
बता दें कि स्पेन सहित यूरोप के कई देशों में ऊदबिलाव के बालों का इस्तेमाल कई तरीके की चीजें और गर्म कपड़े बनाने के लिए किया जाता है और इसके लिए उन्हें पाला जाता है।
-
इस खबर मेंऊदबिलाव फार्म से संबंधित कई कर्मचारियों को पाया गया था संक्रमित टेस्ट करने पर संक्रमित पाए गए 87 प्रतिशत ऊदबिलाव प्रांत के कृषि मंत्री बोले- इंसानों में ट्रांसमिशन के खतरे से बचने के लिए लिया फैसला जानवरों से इंसानों में ट्रांसमिशन पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं डेनमार्क और नीदरलैंड में भी संक्रमित पाए गए थे ऊदबिलाव फार्म में काम करने वाले कर्मचारी
-
मामला
ऊदबिलाव फार्म से संबंधित कई कर्मचारियों को पाया गया था संक्रमित
-
'BBC' की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर-पूर्वी स्पेन के अरागॉन प्रांत में स्थित एक ऊदबिलाव फार्म में काम करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी को मई में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
टेस्ट करने पर महिला के पति और फॉर्म पर काम करने वाले अन्य छह कर्मचारियों को भी वायरस से संक्रमित पाया गया।
इसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने ऊदबिलावों को अलग आइसोलेट कर दिया और उन पर करीबी नजर रखी गई।
-
संक्रमण
टेस्ट करने पर संक्रमित पाए गए 87 प्रतिशत ऊदबिलाव
-
कुछ समय निगरानी रखने के बाद 13 जुलाई को जब सभी ऊदबिलावों का टेस्ट किया गया तो उनमें से 87 प्रतिशत को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। ये आंकड़ा सामने आने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने सभी 92,700 ऊदबिलावों को मारने का आदेश जारी कर दिया।
अधिकारियों ने कहा कि स्पेन की राजधानी मैड्रिड से 200 किलोमीटर दूर एक गांव में स्थित इस फार्म को चलाने वाली कंपनी को आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा।
-
बयान
प्रांत के कृषि मंत्री बोले- इंसानों में ट्रांसमिशन के खतरे से बचने के लिए लिया फैसला
-
अरागॉन के कृषि मंत्री जाओक्वीन ओलोना ने कहा कि यह फैसला इंसानों में कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन के खतरे से बचाव के लिए लिया गया है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि जानवरों से इंसानों या इंसानों से जानवरों में ट्रांसमिशन संभव है या नहीं।
उन्होंने कहा कि एक संभावना है कि कर्मचारियों से ऊदबिलावों में संक्रमण फैला, वहीं दूसरी संभावना है कि ऊदबिलावों से कर्मचारियों में संक्रमण फैला।
-
जानकारी
जानवरों से इंसानों में ट्रांसमिशन पर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं
-
अभी तक की स्टडी में ये तो सामने आया है कि कुत्ते, बिल्ली और ऊदबिलाव समेत कई जानवरों में कोरोना वायरस फैल सकता है, हालांकि जानवरों से इंसानों में ट्रांसमिशन पर अभी स्थिति बहुत अधिक साफ नहीं है।
-
अन्य मामले
डेनमार्क और नीदरलैंड में भी संक्रमित पाए गए थे ऊदबिलाव फार्म में काम करने वाले कर्मचारी
-
स्पेन से पहले डेनमार्क और नीदरलैंड में भी ऊदबिलाव फार्म में काम करने वाले कर्मचारियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।
मई में ऊदबिलाव से कर्मचारियों में संक्रमण होने के दो संदिग्ध मामले सामने आने के बाद से नीदरलैंड में अब तक दसों हजार ऊदबिलावों को मारा जा चुका है।
जून में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसके जानवर से इंसान में ट्रांसमिशन का पहला ज्ञात मामला होने की संभावना जताई थी।
- कोरोना वायरस