
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाया, बोले- प्रधानमंत्री मोदी दोस्त, फैसला कठिन रहा
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा कर दी है। उन्होंने सबसे पहले सभी तरह के विदेशी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया है। इसके बाद उन्होंने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में ट्रंप ने संवाददाताओं के सामने इसका ऐलान किया है।
इस दौरान ट्रंप ने कहा कि आज का दिन अमेरिकी उद्योग जगत के पुनर्जन्म का दिन है।
देश
किस देश पर लगा कितना टैरिफ?
ट्रंप ने चीन 34 प्रतिशत, यूरोपीय संघ (EU) पर 20 प्रतिशत, वियतनाम पर 46 प्रतिशत, जापान पर 24 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत, ब्रिटेन पर 10 प्रतिशत, थाईलैंड पर 36 प्रतिशत और स्विट्जरलैंड पर 31 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।
ट्रंप ने कहा कि टैरिफ दर की गणना अमेरिकी वस्तुओं पर किसी देश द्वारा लगाए गए संचयी टैरिफ, जिसमें गैर-मौद्रिक बाधाएं भी शामिल हैं, के आधार पर की गई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें किस देश पर कितना टैरिफ लगा
LIBERATION DAY RECIPROCAL TARIFFS 🇺🇸 pic.twitter.com/ODckbUWKvO
— The White House (@WhiteHouse) April 2, 2025
भारत
भारत को लेकर ट्रंप ने अपने संबोधन में क्या कहा?
ट्रंप ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे अच्छे दोस्त, लेकिन उन्होंने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है। भारत के मामले में निर्णय मुश्किल रहा। प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे। भारत अमेरिका पर 52 प्रतिशत तक टैरिफ लगाता है, इसलिए अमेरिका भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। हम अन्य देशों से लगभग आधे टैरिफ लेंगे, इसलिए टैरिफ पूरी तरह से पारस्परिक नहीं होंगे। मैं ऐसा कर सकता था, लेकिन यह बहुत से देशों के लिए कठिन होता।"
बयान
ट्रंप बोले- वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे
ट्रंप ने कहा, "दक्षिण कोरिया में बनी 80 प्रतिशत से ज्यादा कारें वहीं बेची जाती हैं और जापान में बिकने वाली 90 प्रतिशत से ज्यादा कारें जापान में ही बनाई जाती हैं। जबकि अमेरिकी कारों की वहां बहुत कम हिस्सेदारी है। फोर्ड अन्य देशों में बहुत कम बेचता है और इस असंतुलन ने अमेरिकी उद्योगों को तबाह कर दिया है। इसलिए आधी रात से हम सभी विदेशी निर्मित वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे।"
संबोधन
ट्रंप के संबोधन की बड़ी बातें
अमेरिका सभी विदेशी वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा।
अमेरिका टैरिफ के मामले में अब बराबरी से जवाब देगा। जो देश अमेरिकी बाजार तक पहुंच चाहते हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी। टैरिफ से छूट के लिए अपने उत्पाद अमेरिका में बनाने होंगे।
अमेरिकी करदाताओं को 50 से ज्यादा सालों से ठगा जा रहा है, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला है। आज अमेरिका के लिए आर्थिक आजादी का दिन है।
टैरिफ
क्या है रेसिप्रोकल टैरिफ?
रेसिप्रोकल टैरिफ या पारस्परिक टैरिफ का मतलब अमेरिका अब दूसरे देशों पर उतना ही टैक्स लगाएगा, जितना वे अमेरिका पर लगाते हैं।
इससे पहले अमेरिका और दूसरे देशों की टैरिफ दरें अलग-अलग थीं।
टैरिफ को लेकर ट्रंप ने कहा था, "हमारे देश को हर किसी ने लूटा है, लेकिन अब यह बंद हो गया है। मैंने अपने पहले कार्यकाल में इसे बंद करवाया था। अब हम इसे पूरी तरह से बंद करने जा रहे हैं, क्योंकि यह बहुत गलत है।"