प्रधानमंत्री मोदी ने AIIMS पहुंचकर जाना उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हाल, कही यह बात
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार दोपहर दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) अस्पताल पहुंचकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का हाल जाना।
धनखड़ को देर रात 2 बजे बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात करने के बाद उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को भी उपचार के संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिए हैं।
कामना
प्रधानमंत्री मोदी ने की धनखड़ से स्वस्थ होने की कामना
प्रधानमंत्री मोदी ने AIIMS से लौटने के बाद सोशल मीडिया के के जरिए उपराष्ट्रपति धनखड़ से मुलाकात की जानकारी दी।
उन्होंने एक्स पर लिखा, 'AIIMS जाकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। मैं ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
इससे पहले सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अस्पताल पहुंचकर धनखड़ के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी।
उपचार
CCU में चल रहा है धनखड़ का उपचार
बता दें कि धनखड़ को AIIMS अस्पताल में डॉ राजीव नारंग की देखरेख में क्रिटिकल केयर यूनिट (CCU) में भर्ती किया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और चिकित्सकों की टीम निगरानी कर रही है।
धनखड़ को इससे पहले भी साल 2021 में तबीयत बिगड़ने पर दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उस साल 25 अक्टूबर को उन्हें मलेरिया हुआ था। उन्हें मेडिसिन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल की देखरेख में रखा गया था।