Page Loader
डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ डेमोक्रेट बुकर का मैराथन भाषण, सीनेट में 25 घंटे बोले
डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर का 25 घंटे भाषण

डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ डेमोक्रेट बुकर का मैराथन भाषण, सीनेट में 25 घंटे बोले

लेखन गजेंद्र
Apr 02, 2025
10:50 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ न्यू जर्सी के डेमोक्रेटिक सीनेटर कोरी बुकर ने 25 घंटे का मैराथन भाषण दिया, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। कोरी ने सीनेट में सोमवार को पूरी रात भाषण दिया, जो मंगलवार रात तक चला। 55 वर्षीय सीनेटर बुकर ने 25 घंटे 5 मिनट बाद बोलना समाप्त किया और लगातार खड़े रहने के कारण लंगड़ाते हुए सीनेट प्लोर से चले गए। बुकर एक पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी हैं।

भाषण

अपने भाषण में बुकर ने क्या कहा?

बुकर ने अपने भाषण में कई बातें कहीं, जिसमें डेमोक्रेट से एकजुट होने और अपने प्रतिरोध को मजबूत करने का आह्वान भी शामिल था। उन्होंने कहा कि देश एक असाधारण राजनीतिक संकट का सामना कर रहा है और हमारे देश में ये सामान्य समय नहीं है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी लोगों और लोकतंत्र के लिए खतरे बहुत गंभीर हैं और हमें उनके खिलाफ खड़े होने के अधिक प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें नागरिक अधिकार लड़ाई से मिले हैं।

रिकॉर्ड

बुकर ने क्या की थी तैयारी

कई घंटे खड़े होकर भाषण देने से बुकर को परेशानी हुई। उन्होंने भाषण के बाद पत्रकारों से बताया कि उन्होंने भाषण से पहले उपवास किया था और तरल पदार्थ पीना बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि ज्यादा खड़े होने से उनके पैरों में ऐंठन होने लगी थी, लेकिन इस दौरान सीनेट के बहुमत नेता चक शूमर, डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीस सहित डेमोक्रेटिक सहयोगियों ने उनका साथ दिया और भाषण जारी रखने में मदद करने के लिए सवाल पूछे।

जानकारी

बुकर ने किसका तोड़ा रिकॉर्ड?

बुकर का यह भाषण अमेरिकी इतिहास में भी काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ। उन्होंने अलगाववादी सीनेटर स्ट्रोम थर्मंड का पिछला रिकार्ड तोड़ दिया। थर्मंड ने 1957 में नागरिक अधिकार अधिनियम का विरोध करते हुए 24 घंटे और 18 मिनट तक भाषण दिया था।