राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नरेंद्र मोदी को बताया पसंदीदा अभिनेता, कांग्रेस-AAP उड़ा रही मजाक
क्या है खबर?
राजस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना पसंदीदा अभिनेता क्या बताया, सियासी जगत में उनका मजाक उड़ना शुरू हो गया।
दरअसल, जयपुर में एक कार्यक्रम की सिल्वर जुबली पर फिल्मी सितारों को बुलाया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद थीं।
तभी मीडिया ने मुख्यमंत्री से उनका पसंदीदा अभिनेता का नाम पूछा तो भजनलाल ने बिना संकोच किए मोदी का नाम लिया।
निशाना
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने घेरा
वीडियो सामने आने पर उसे राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर साझा किया और लिखा, 'देर से ही सही..भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि हैं कि मोदी जी जननेता नहीं अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लछेदार भाषणों में माहिर हैं।'
आम आदमी पार्टी (AAP) ने एक्स पर वीडियो साझा कर लिखा, 'भाजपा के मुख्यमंत्री और नेता ख़ुद मानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी से बड़ा अभिनेता इस देश में ना कोई हुआ और ना होगा'
ट्विटर पोस्ट
भजनलाल शर्मा का वीडियो
सवाल- सबसे पसंदीदा एक्टर कौन हैं?
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) March 9, 2025
जवाब- नरेंद्र मोदी
ये तो हम कब से कह रहे हैं.. कि मोदी जी नेता नहीं, अभिनेता हैं।
देर से ही सही..भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री भी कहने लगे कि हैं कि मोदी जी जननेता नहीं अभिनेता हैं। कैमरे की कलाकारी, टेलीप्रॉम्प्टर, वेशभूषा और लछेदार भाषणों में… pic.twitter.com/WlLbKQgv6Z