LOADING...
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को दी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने की बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय टीम को दी जीत की बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम को दी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने की बधाई

Mar 09, 2025
10:25 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही भारत 3 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई। इस जीत के साथ देशभर में जश्न शुरू हो गया है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरी भारतीय टीम को इस अहम जीत की बधाई दी है। आइए जानते हैं प्रधानमंत्री ने क्या कुछ कहा।

बधाई

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या दी बधाई?

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्‍स पर लिखा, 'एक असाधारण खेल और एक असाधारण परिणाम। ICC चैंपियंस ट्रॉफी घर लाने के लिए हमारी क्रिकेट टीम पर गर्व है। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। शानदार प्रदर्शन के लिए हमारी टीम को बधाई।' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, 'एक ऐसी जीत जिसने इतिहास रच दिया। ICC चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर टीम इंडिया को बधाई। आपकी मेहनत ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है।'

मैच

भारत ने इस तरह जीता खिताबी मुकाबला

कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53) ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारतीय टीम को 252 रन का लक्ष्य मिला। वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में रोहित शर्मा (76) की धमाकेदार पारी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। बीच के ओवरों में विकेट गिरे, लेकिन श्रेयस अय्यर (48), अक्षर पटेल (29) और केएल राहुल (34) की महत्वपूर्ण पारियों ने टीम को शानदार जीत दिला दी।