भारत-अमेरिका 2+2 वार्ता: अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत पहुंचे, इन मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत और अमेरिका के बीच 9-10 नवंबर को होने वाली 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भारत पहुंच चुके हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और ऑस्टिन अपने भारतीय समकक्षों विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर भारत को अपना 'प्रमुख रणनीतिक भागीदार' बताया है। आइए जानते हैं इस दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
वार्ता में किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा?
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस बैठक को लेकर उम्मीद है कि दोनों देश अपने रणनीतिक संबंधों की व्यापक समीक्षा करेंगे। इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच पश्चिम एशिया में चल रहे संघर्ष पर चर्चा होने की उम्मीद है। इसके अलावा दोनों पक्ष खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के कनाडा के आरोपों पर भी चर्चा कर सकते हैं। राजनाथ सिंह और एस जयशंकर अमेरिकी समकक्षों के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे।
विदेश विभाग ने कहा- क्वॉड और द्विपक्षीय मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि भारत-अमेरिका वार्ता में सुरक्षा सहयोग मजबूत करने पर जोर देंगे। विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, "इस साल जून और सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कुछ मुद्दों पर चर्चा की थी। दोनों अमेरिकी मंत्री अपने समकक्षों के साथ इन विषयों पर चर्चा आगे बढ़ाएंगे।" इसके अलावा एजेंडे में क्षेत्रीय मुद्दों और क्वॉड जैसे बहुपक्षीय ढांचे को लेकर सहयोग बढ़ाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
वार्ता में लड़ाकू जेट को लेकर भी हो सकती है चर्चा
द हिंदू बिजनेसलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, जनरल इलेक्ट्रिक (GE) एयरोस्पेस निर्मित F404 इंजन की डिलीवरी में देरी पर भी चर्चा हो सकती है, जो हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस-MK IAs जेट के लिए आवश्यक है। रक्षा मंत्री ने कहा, "GE ने 1986 के बाद तेजस के निर्माता, राज्य के स्वामित्व वाली हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को पहले ही 75 ऐसे इंजन सौंप दिए हैं। बेहतर थ्रस्ट वाले अतिरिक्त 99 F404-GE-IN20 इंजन की डिलीवरी शुक्रवार से शुरू होनी थी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता 2 देशों के 2 मंत्रालयों के मध्य आयोजित की जाती है। भारत और अमेरिका के बीच यह 5वीं वार्ता होगी। दोनों देशों के बीच पहली 2+2 वार्ता 2018 में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के दौरान हुई थी। भारत के 4 प्रमुख रणनीतिक साझेदार हैं, जिनमें अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान और रूस शामिल है। इनके साथ भारत 2+2 वार्ता आयोजित करता रहा है। भारत ने जापान के साथ 30 नवंबर, 2019 को इस तरह की पहली बातचीत की थी।