कोरोना वायरस: भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वेरिएंट BA.2.75, 10 देशों में पहुंचा
क्या है खबर?
भारत में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक नया सब-वेरिएंट BA.2.75 पकड़ में आया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेयसस ने बुधवार को यह सूचना दी। उन्होंने कहा कि इस सब-वेरिएंट पर निगरानी रखी जा रही है।
WHO ने अभी तक इस सब-वेरिएंट को भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में आए उछाल से नहीं जोड़ा है और कहा है कि कुछ भी कहने के लिए अभी पर्याप्त डाटा नहीं है।
बयान
टेड्रोस ने क्या कहा?
बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए टेड्रोस ने कहा, "पिछले दो हफ्ते में कोविड-19 के वैश्विक मामले लगभग 30 प्रतिशत बढ़ गए हैं। WHO के छह में से चार उप-क्षेत्रों में पिछले हफ्ते मामलों में इजाफा देखने को मिला।"
उन्होंने कहा, "यूरोप और अमेरिका में BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट की वजह से मामले बढ़ रहे हैं। भारत जैसे देशों में एक नया सब-वेरिएंट BA.2.75 पकड़ में आया है, जिस पर हम निगरानी रख रहे हैं।"
बयान
10 देशों में पहुंचा नया सब-वेरिएंट- WHO प्रमुख वैज्ञानिक
WHO की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने अपने एक ट्विटर वीडियो में BA.2.75 सब-वेरिएंट के बारे में बोलते हुए कहा कि इसे पहली बार भारत में पाया गया था और ये अब 10 अन्य शहरों में पहुंच चुका है।
उन्होंने कहा कि अभी विश्लेषण करने के लिए इस सब-वेरिएंट के सीमित सीक्वेंस हैं, इसलिए अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह इम्युनिटी को चकमा दे सकता है और अधिक गंभीर है या नहीं।
म्यूटेशन
BA.2.75 की स्पाइक प्रोटीन में हुए हैं कुछ अहम म्यूटेशन
स्वामीनाथन ने कहा कि BA.2.75 सब-वेरिएंट की स्पाइक प्रोटीन के उन हिस्सों में कुछ म्यूटेशन हुए हैं जिनकी मदद से वायरस इंसानी कोशिकाओं से जुड़ता है, इसलिए इस पर निगरानी रखनी होगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संबंधित WHO की तकनीकी समिति दुनियाभर के डाटा पर नजर रख रही है और कभी भी ऐसा कोई वेरिएंट सामने आता है जिसे अलग 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' करार दिया जा सके तो समिति ऐसा जरूर करेगी।
वैश्विक स्थिति
तेजी से बढ़ रहा BA.4 और BA.5 सब-वेरिएंट्स का अनुपात
WHO के अनुसार, ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट्स में BA.4 और BA.5 का अनुपात बढ़ रहा है। BA.5 83 देशों में पाया जा चुका है। BA.4 73 देशों में पाया गया है, हालांकि इसके बढ़ने की रफ्तार BA.5 जितनी तेज नहीं है।
संगठन ने बताया कि वैश्विक स्तर पर पिछले चार हफ्ते से साप्ताहिक मामले बढ़ रहे हैं। 3 जुलाई को खत्म हुए हफ्ते में 46 लाख नए मामले सामने आए, हालांकि साप्ताहिक मौतें 12 प्रतिशत कम होकर लगभग 8,100 रह गईं।
दक्षिण-पूर्वी एशिया
दक्षिण-पूर्वी एशिया में मामलों में 20 प्रतिशत उछाल
दक्षिण-पूर्वी एशिया में शुरूआती जून से ही कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि हो रही है। इस हफ्ते इलाके में 1.57 लाख से अधिक मामले सामने आए जो पिछले हफ्ते से 20 प्रतिशत अधिक हैं।
भूटान, नेपाल और बांग्लादेश में सबसे अधित अनुपात में मामले बढ़े हैं, वहीं सख्या के हिसाब से भारत में सबसे अधिक मामले आए।
इलाके में साप्ताहिक मौतों में भी पिछले हफ्ते 16 प्रतिशत इजाफा हुआ। 200 मौतों के साथ भारत में सबसे अधिक वृद्धि हुई।