कौन हैं IAS संजय प्रसाद जो योगी सरकार में बन गए सबसे ताकतवर नौकरशाह?
उत्तर प्रदेश के IAS अधिकारी अवनीश अवस्थी के रिटायर होने के बाद योगी आदित्यनाथ सरकार ने 1 सितंबर को 16 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभाग बदल दिए। इस सूची में जिस नाम ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो हैं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद। उन्हें प्रमुख सचिव गृह और प्रमुख सचिव सूचना जैसी भारी-भरकम और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी दी गई है। आइए जानते हैं कि संजय कौन हैं और इनके नाम की इतनी चर्चा क्यों हो रही है।
2017 से लेकर 2022 तक अवनीश के पास था गृह और सूचना विभाग
योगी सरकार में जिन विभागों को संजय को सौंपा गया है, यह वही विभाग हैं जो कभी अवनीश के पास हुआ करते थे। यानी 2017 से लेकर 2022 तक जब तक अवनीश के पास ये विभाग थे तब तक उन्हें राज्य का सबसे ताकतवर IAS अधिकारी माना जाता था। अब यही दोनों विभाग संजय को सौंप दिए गए हैं जिसके बाद अब उन्हें राज्य के सबसे ताकतवर नौकरशाह के रूप में देखा जा रहा है।
कौन हैं संजय प्रसाद?
संजय 1995 बैच के IAS अधिकारी हैं और वह बिहार के सीतामढ़ी जिले के रहने वाले हैं। वह 2019 से ही पहले सचिव और फिर योगी के प्रधान सचिव के रूप में सेवा दे रहे हैं। 2019 में राज्य में हुई इन्वेस्टर्स समिट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रसाद का काम काफी पसंद आया था। इसके अलावा कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी कई अहम फैसलों में प्रसाद का अहम किरदार बताया जाता है।
योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर सांसद होने के समय संजय को मिली थी CDO की जिम्मेदारी
उत्तर प्रदेश में लोकभवन से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक योगी के साये की तरह नजर आने वाले संजय अपने करियर की शुरुआत में ही योगी की नजर में आ गए थे। 1999 से 2001 तक प्रसाद गोरखपुर में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर थे और 1998 में योगी गोरखपुर के सांसद बने। गोरखपुर से निकलकर प्रमोशन के बाद संजय फैजाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, बहराइच, लखीमपुर खीरी और महाराजगंज जैसे जिलों के जिलाधिकारी बनाए गए।
फिटनेस फ्रीक हैं संजय
52 वर्ष के संजय अपनी फिटनेस के लिए भी काफी चर्चित हैं और दिनचर्या में उनके लिए फिटनेस सबसे अहम है। वो हर दिन लंबी सैर और व्यायाम जरूर करते हैं। सुबह-सुबह कई किलोमीटर तक टहलना उनकी आदत में शुमार है। उनके करीबी बताते हैं कि अपने तमाम व्यस्त कामों के बावजूद भी संजय फिटनेस के अपने नियम को कभी नहीं तोड़ते हैं और उनकी यही आदत उनकी फिटनेस और सेहतमंद जीवन का राज है।
संजय के लिए 40 अन्य IAS अधिकारियों की अनदेखी
हाई-प्रोफाइल गृह विभाग संभालने के लिए योगी ने संजय को चुनने के दौरान (IAS अधिकारियों की सिविल लिस्ट के मुताबिक) उनसे वरिष्ठ कम से कम 40 अन्य IAS अधिकारियों की अनदेखी की है, जिनमें अतिरिक्त मुख्य सचिव-रैंक के 26 अधिकारी शामिल हैं। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने बताया, "गृह विभाग पुलिस निदेशालय को संभालता है। हालांकि, कम से कम पांच अतिरिक्त महानिदेशक रैंक के अधिकारी पद और बैच के मामले में प्रसाद से काफी सीनियर हैं।"