Page Loader
अरुणाचल प्रदेश: तवांग में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में क्रैश हुआ सेना का चीता हेलीकॉप्टर। (फोटो: Twitter/@ShivAroor)

अरुणाचल प्रदेश: तवांग में सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट की मौत

Oct 05, 2022
02:51 pm

क्या है खबर?

देशभर में चल रही विजयदशमी की तैयारियों के बीच बुरी खबर आई है। अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में बुधवार को नियमित उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इसमें एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरे पायलट की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। सेना के अस्पताल में डॉक्टरों की टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं। इधर, सेना के अधिकारियों ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

हादसा

नियमित उड़ान के दौरान हुआ हादसा

भारतीय सेना के अधिकारियों ने बताया कि चीता हेलीकॉप्टर ने तवांग इलाके में बुधवार सुबह 10 बजे उड़ान भरी थी। यह नियमित उड़ान थी। उसी दौरान हेलिकॉप्‍टर क्रैश हो गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे जवानों ने घायल पायलटों को सेना के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान पायलट कर्नल सौरभ यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरे पायलट की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है।

आदेश

हादसे की जांच के आदेश दिए- वालिया

रक्षा प्रवक्‍ता कर्नल एएस वालिया ने समाचार एजेंसी PTI से कहा कि चीता हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की घटना चीन सीमा के करीब हुई है। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन इसकी विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नियमित उड़ान के दौरान हेलीकॉप्टर का क्रैश होना बेहद गंभीर मामला है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उड़ान से पहले उसमें तकनीकी खामी तो नहीं थी।

अन्य

हिमाचल प्रदेश में हुई थी चीता हेलीकॉप्टर की आपात लैंडिंग

बता दें कि इसी साल के अप्रैल महीने में हिमाचल प्रदेश में भी चीता हेलीकॉप्टर को सुरक्षा के मद्देनजर आपात लैंडिंग करनी पड़ी थी। उस दौरान भी हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी खामी सामने आई थी। ऐसे में समय पर लैडिंग होने से बड़ा हादसा टल गया था। इसके बाद अब सही तरह से उड़ते हुए हेलीकॉप्टर का क्रैश होना चिंता का विषय है। हादसे के बाद सेना के अधिकारियों ने पायलट की मौत पर शोक जताया है।

CDS

हेलीकॉप्टर क्रैश में ही हई थी CDS बिपिन रावत की मौत

दिसंबर 2021 में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का भी हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। उस दौरान वह भारतीय वायुसेना के सुलूर स्टेशन से कुनूर के वेलिंगटन स्थित सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनका Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना में उनकी पत्नी सहित 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे जांच में हेलीकॉप्टर का खराब मौसम में बादलों में जाना कारण सामने आया था।