कोरोना वायरस: ब्रिटेन सरकार ने 65,000 पूर्व नर्स और डॉक्टरों को काम पर बुलाया
कोरोना वायरस नाम की महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है। इसके कारण दुनियाभर के लोग दहशत में हैं। इससे बचाव के लिए सभी देशों की सरकारें अपने-अपने स्तर पर आवश्यक सभी कदम उठा रही है। इसी बीच ब्रिटेन सरकार ने बड़ा निर्णय किया है। सरकार ने चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए देश में कार्यरत रहे 65,000 पूर्व नर्स और डॉक्टरों को फिर से काम पर लौटने के लिए कहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को बताया स्पेनिश फ्लू के बाद की सबसे बड़ी महामारी
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि सभी देशों की सरकारें, कंपनियां और निवेशक दुनिया में साल 1918 में आई स्पेनिश फ्लू की महामारी के बाद सामने आई सबसे बड़ी महामारी कोरोना वायरस से जूझ रहा है। दुनियाभर में प्रतिदिन इस महामारी से लोगों की मौत हो रही है। ऐसे में ब्रिटेन सरकार ने पूर्व चिकित्साकर्मियों की मदद लेने के निर्णय किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से आपसी सहयोग के बिना नहीं लड़ा जा सकता है।
मुख्य नर्सिंग अधिकारी ने मांगा सहयोग
इंग्लैंड के मुख्य नर्सिंग अधिकारी रूथ मे ने कहा, "हम अकेले इस महामारी से नहीं लड़ सकते हैं। ऐसे में हमें अनुभवी चिकित्साकर्मी और डॉक्टरों की आवश्यकता है।" इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने गत तीन वर्षों में सेवानिवृत्त हुए 50,000 नर्सिंगकर्मी और साल 2017 में सेवानिवृत्त हुए 15,500 डॉक्टरों को फिर से काम पर लौटने के लिए लिखा है। उन्होंने बताया कि इन चिकित्साकर्मियों के काम पर लौटने से बड़ी राहत मिलेगी।
मेडिकल छात्रों की भी की जाएगी तैनाती
मुख्य नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि सरकार ने पूर्व नर्सिंगकर्मी और चिकित्सकों के साथ अंतिम वर्ष के मेडिकल छात्रों का भी सहयोग लेने का निर्णय किया है। इन सभी छात्रों को भी कोरोना वायरस की जागरुकता अभियान और उपचार में तैनात किया जाएगा।
सरकार ऑपरेशनों को आगे बढ़ाकर खाली करा रही 30,000 बेड
मुख्य नर्सिंग अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार हर आवश्यक कदम उठा रही है। इसके लिए अस्पतालों में ज्यादा जरूरी नहीं होने वाले ऑपरेशनों को आगे बढ़ाकर 30,000 बेड खाली कराने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा ऐसे लोग जो अस्पताल से छुट्टी के लायक हैं उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी परिजनों को सौंपी जा रही है। इसी प्रकार सामुदायिक अस्पतालों में भी लोगों पर नजर रखी जा रही हैं।
दुनिया और ब्रिटेन में ये है कोरोना वायरस की हालत
कोरोना सभी देशों को अपने चपेट में लेता जा रहा है। दुनियाभर में इससे 10,406 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी तरह लगभग 2.53 लाख लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं यूनाइटेड किंगडम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3,269 पहुंच गई है। इनमें 10 नए मरीज शुक्रवार को मिले हैं। इसके अलावा अब तक 144 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 223 पहुंच गई हैं।