मध्य प्रदेश: 15 मिनट में स्टूडेंट्स ने बनाया सैनिटाइजर और स्प्रे, जानिए कैसे
देशभर में बढ़ते कोरोना वायरस के कहर के बीच इससे बचाव के लिए सैनिटाइजर, मास्क और स्प्रे की मांग बढ़ गई है, लेकिन कई जगहों पर यह खत्म होने के कगार पर हैं। वहीं, जहां ये सभी चीजें उपलब्ध है, वहां ये कई गुना दामों में बिक रहे हैं। ऐसे में जीवाजी यूनिवर्सिटी की डॉ अब्दुल कलाम सेंट्रल इंस्ट्रूमेंटेशन फैसिलिटी लेबोरेटरी में स्टूडेंट्स ने बुधवार को 15 मिनट में सैनिटाइजर और स्प्रे बना दिया। जानिए कैसे।
20-25 रुपये में बन जायेगा सैनिटाइजर और स्प्रे
मीडिया रिपेर्ट्स के मुताबिक, यह लैब मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में स्थित है, जहां स्टूडेंट्स मे 15 मिनट में ही सैनिटाइजर और स्प्रे तैयार कर डाला। खास बात तो यह है कि इनकी कीमत भी सिर्फ 20-25 रुपये है और आम व्यक्ति इसे घर पर भी बना सकता है। स्टूडेंट्स द्वारा बनाए गए स्प्रे का असर देखने के लिए उसका छिड़काव CIF लैब, रजिस्ट्रार ऑफिस, अकाउंट एंड ऑडिट सेक्शन और परीक्षा भवन समेत अन्य ऑफिसों में किया गया।
कुछ इस तरह से स्टूडेंट्स ने बनाया हैंड सैनिटाइजर
एक्सपर्ट डॉ वर्षा शर्मा ने बताया कि 100ml सैनिटाइजर को बनाने के लिए सबसे पहले एक स्क्वीज बोतल और 60ml रबिंग अल्कोहल लें। फिर उसमें 2-5ml एलोवेरा जैल या ग्लिसरीन मिलाएं। इसके बाद बोतल में 30ml पानी मिलाएं। अब खुशबू के लिए आप उसमें बादाम का तेल या गुलाब जल की कुछ बूंदें डालकर बोतल को बंद करें और अच्छी तरह से शेक कर लें। फिर इसे हैंड रब करने के लिए इस्तेमाल करें।
स्टूडेंस द्वारा बनाया गया स्प्रे
100ml स्प्रे तैयार करने के लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में 1.5ml सोडियम हाइपो क्लोराइड डालें। यह एक ब्लीचिंग प्रोडक्ट है, जिसे एल्युमीनियम, लोहे और मेटल पर लगी जंग की क्लीनिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अब स्प्रे बोतल में इसे पानी में मिक्स कर लें। इसे बनाने में 5 मिनट का समय लगेगा। आप इसका इस्तेमाल घरों की खिड़कियों, दरवाजों पर लगे हैंडल्स, टेबल आदि को साफ करने के लिए कर सकते हैं।