
केरल: अधिकारियों को चकमा दे एयरपोर्ट पहुंचा कोरोना का मरीज, विमान से सभी को उतारा गया
क्या है खबर?
एक यात्री में कोरोना वायरस का संक्रमण पाए जाने के बाद कोच्चि से दुबई जा रहे एक विमान के सभी 289 यात्रियों को नीचे उतारा गया है।
संक्रमित यात्री को पिछले काफी समय से केरल के एक रिजॉर्ट में रखा जा रहा था और वो अधिकारियों को सूचित किए बिना एयरपोर्ट आ गया था।
यूनाइटेड किंगडम (UK) का रहने वाला ये यात्री अन्य 18 लोगों के समूह के साथ एयरपोर्ट आया था।
मामला
अपने समूह के साथ मुन्नार में छुट्टियां बिता रहा था संक्रमित यात्री
संक्रमित यात्री 18 अन्य लोगों के एक समूह के साथ केरल के मुन्नार में छुट्टियां बिताने आया था। बाकी 18 लोग भी विदेशी नागरिक हैं और वे 7 मार्च से यहां के एक रिजॉर्ट में ठहरे हुए थे।
इस बीच संक्रमित यात्री में कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद उसे रिजॉर्ट में ही सबसे अगल रखा गया था और उसकी रिपोर्ट्स का इंतजार हो रहा था।
लेकिन इससे पहले ही वो अपने समूह के साथ कोच्चि एयरपोर्ट पहुंच गया।
कार्रवाई
पहले संक्रमित यात्री के समूह, फिर सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया
रविवार को जब उसकी रिपोर्ट आई और इसमें कोरोना वायरस के संक्रमण के नतीजे पॉजिटिव आए तो अधिकारियों ने पाया कि वो पहले ही कोच्चि एयरपोर्ट पहुंच चुका है।
इसके बाद अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे और संक्रमित यात्री समेत उसके समूह के बाकी 18 यात्रियों को भी कोच्चि से दुबई जा रहे विमान से नीचे उतारा गया।
बाद में बचे हुए 270 यात्रियों को भी विमान से उतारने का फैसला लिया गया।
बयान
सभी यात्रियों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया
कोच्चि एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए कहा, "उसे (संक्रमित यात्री) मुन्नार में निगरानी में रखा जा रहा था और वो अधिकारियों को सूचित किए बिना एयरपोर्ट आया था... सभी को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।"
लापरवाही
पहले भी कई संदिग्ध मरीज दिखा चुके हैं लापरवाही
गौरतलब है कि यूनाइटेड किंगडम के इस यात्री की तरह पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जहां लोगों ने पर्याप्त सावधानी नहीं बरती है।
केरल के एक परिवार के तीन सदस्यों ने एयरपोर्ट पर जांच के दौरान इटली की यात्रा के बारे में नहीं बताया और बाद में कई अन्य लोगों को संक्रमित किया।
वहीं पंजाब और महाराष्ट्र में भी संदिग्ध मरीजों के अस्पताल छोड़कर भागने के मामले सामने आए हैं।
प्रकोप
देश में कोरोना वायरस के 107 मामले, 22 केरल में
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के अब तक 107 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 22 मामले केरल में सामने आए हैं।
भारत में कोरोना वायरस के पहले तीन मामले केरल में ही सामने आए थे और इन तीनों मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है।
इसके अलावा राज्य में 7,677 लोगों को निगरानी में रखा जा रहा है जिनमें से 302 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।