कोरोना वायरस के कारण इस्लामिक स्टेट भी खौफ में, आतंकियों को जारी किए बचाव के निर्देश
दुनिया का सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) भी कोरोना वायरस के खौफ से अछूता नहीं है और उसने अपने सदस्यों के लिए इससे बचाव के निर्देश जारी किए हैं। IS के साप्ताहिक अखबार 'अल-नाबा' में प्रकाशित इन निर्देशों में आतंकियों को हाथ धोने और कोरोना से प्रभावित देशों की यात्रा करने से परहेज की सलाह दी गई है। इसके अलावा IS ने अपने आतंकियों को संक्रमित लोगों से दूर रहने को कहा है।
IS ने कहा- अल्लाह की मर्जी से होती है बीमारी
IS ने कोरोना वायरस को अल्लाह की मर्जी बताते हुए कहा है कि कोई भी बीमारी, संक्रमण और बुराई खुद से नहीं बल्कि अल्लाह के आदेश से फैलती है। अपने समर्थकों से अल्लाह पर भरोसा बनाए रखने की बात कहते हुए उसने कहा है कि ये बीमारी केवल उन्हीं लोगों को होगी जिन्हें अल्लाह ने चुना है। IS ने अपने सदस्यों से संक्रमित लोगों से वैसे ही दूर भागने को कहा है जैसे कोई शेर से दूर भागता है।
नींद से उठने के बाद सबसे पहले हाथ धोने की सलाह
बचाव के अन्य निर्देश जारी करते हुए IS ने संक्रमित लोगों को अपने इलाके से बाहर न निकलने और स्वस्थ लोगों को संक्रमित लोगों के इलाके में न जाने को कहा है। इसके अलावा उनसे अपने सदस्यों को नींद से उठने के बाद सबसे पहले हाथ धोने और मुंह और पानी के बर्तनों को ढक कर रखने की सलाह भी दी है। अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों की तरह IS ने छींकते समय नाक और मुंह को ढकने को भी कहा है।
कोरोना वायरस से 135 देशों के 1.5 लाख लोग संक्रमित
बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैलना शुरू हुए कोरोना वायरस से अब तक दुनिया के 135 देशों के लगभग 1.5 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके कारण अब तक 5,393 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 93 मामले सामने आ चुके हैं और दो लोगों की इससे मौत हो चुकी है। दोनों मृतकों की उम्र 60 साल से अधिक थी।
WHO ने कोरोना को घोषित किया 'वैश्विक महामारी'
कोरोना वायरस के इसी प्रभाव को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। WHO और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सावधानी को इस वायरस से बचाव का सबसे अच्छा तरीका बताया है।
ऐसे करें कोरोना वायरस से बचाव
साफ-सफाई से संबंधित कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से कोरोना वायरस के प्रभाव से बच सकते हैं। विशेषज्ञों ने किसी भी चीज को छूने के बाद 20 मिनट तक सैनिटाइजर या साबुन से अच्छे से हाथ धोन की सलाह दी है। इसके अलावा हाथों को मुंह, नाक और आंखों से छूने से भी बचें। कफ, बुखार, सांस फूलने या फ्लू जैसा कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत पास के स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें।