तय शेड्यूल पर टी-20 विश्व कप के आयोजन का लक्ष्य लेकर चल रही है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट जगत पर काफी असर पड़ा है और फिलहाल किसी भी प्रकार की क्रिकेट नहीं खेली जा रही है। ऑस्ट्रेलिया ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ के रद्द होने के बाद अपना 2019-20 सीजन भी समाप्त करने का निर्णय लिया था। हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इस लक्ष्य के साथ चल रहा है कि वह टी-20 विश्व कप का आयोजन शेड्यूल के अनुसार कराने में सक्षम होगा।
हम उम्मीद कर रहे हैं कि 15 नवंबर को MCG पूरा भरा हो- केविन रॉबर्ट्स
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया चीफ केविन रॉबर्ट्स ने कहा कि वह उम्मीद कर रहे हैं कि टी-20 विश्व कप खेले जाने के समय तक सबकुछ ठीक हो जाए। उन्होंने आगे कहा, "फिलहाल हम यह उम्मीद कर रहे हैं कि 15 नवंबर को टी-20 विश्व कप के फाइनल के दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पूरी तरह से भरा हो जिससे विश्व को पुरुषों की क्रिकेट से प्रेरणा मिले। महिला क्रिकेटर्स ने हाल ही में ऐसा किया था।"
महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में मौजूद थे 86,000 से ज़्यादा दर्शक
08 मार्च को खेले गए महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में MCG में 86,000 से ज़्यादा दर्शक मौजूद थे। महिला क्रिकेट के किसी मैच के दौरान यह दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या थी। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी थी और पांचवी बार महिला टी-20 विश्व कप पर अपना कब्जा जमाया था। भारत पहली बार महिला टी-20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में सक्षम रही थी।
अक्टूबर से नवंबर तक होना है टी-20 विश्व कप
टी-20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। टूर्नामेंट के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में खेले जाएंगे। इसका फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है।
कोरोना वायरस के चलते ऑस्ट्रेलिया ने उठाये कई कदम
ऑस्ट्रेलिया में अब तक कोरोना के 500 से ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई है और छह लोगों की इससे मौत हो चुकी है। देश में आउटडोर 500 और इंडोर 100 लोगों के इकट्ठा होनो पर रोक लगा दी गई है। कल रात से ऑस्ट्रेलिया अपने यहां आने वाले गैर ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों और पर्यटकों पर रोक लगाएगी और अपने बॉर्डर को बंद करेगी। बाहर से आने वाले ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को 14 दिन आइशोलेशन में रहना होगा।
ऑस्ट्रेलिया में लगातार रद्द हो रहे हैं खेलों के आयोजन
महिला टी-20 विश्व कप फाइनल के बाद से ऑस्ट्रेलिया में लगातार खेलों के आयोजन को रद्द किया जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम ने पहला वनडे खाली स्टेडियम में खेले जाने के बाद अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द कर दिया और स्वदेश लौट गई। कोरोना के चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड का फाइनल रद्द कर दिया और साथ ही प्लंकेट शील्ड के आखिरी दो राउंड खेले बिना ही 2019-20 सीजन को समाप्त कर दिया।
कोरोना के चलते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का IPL में खेलना मुश्किल
कोरोना के प्रभाव को देखते हुए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का IPL में खेलना संदिग्ध लग रहा है। पहले तो CA ने अपने बयान में कहा था कि वे अपने खिलाड़ियों को सुझाव देंगे और ऐसी भी रिपोर्ट्स आई थीं कि खिलाड़ी IPL कॉन्ट्रैक्ट छोड़ सकते हैं। अब विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के IPL खेलने के लिए भारत आने पर एक और प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है।
कोरोना के कारण रद्द या स्थगित होने वाले अन्य क्रिकेट इवेंट
कोरोना के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की शुरुआत होने की तारीख को 29 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया है। इसके अलावा BCCI ने अपने सभी घरेलू मैचों को स्थगित कर दिया है। इंग्लैंड ने अपना श्रीलंका दौरा और भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो वनडे रद्द कर दिए। दक्षिण अफ्रीका में 60 दिनों तक क्रिकेट नहीं खेली जाएगी तो वहीं पाकिस्तान सुपर लीग के सेमीफाइनल और फाइनल को स्थगित कर दिया गया है।