Page Loader
नशे में धुत्त महिला ने एयर इंडिया क्रू पर थूका, हुई छह महीने की जेल

नशे में धुत्त महिला ने एयर इंडिया क्रू पर थूका, हुई छह महीने की जेल

Apr 06, 2019
02:04 pm

क्या है खबर?

सही कहते हैं नशा इंसान का जीवन बर्बाद कर देता है। हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें नशे की वजह से एक महिला को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल मुंबई से लंदन जा रही फ़्लाइट में एक महिला ने शराब के नशे में धुत्त होकर एयर इंडिया क्रू के साथ गाली-गलौज की, जिसकी वजह से उसे छह महीने की जेल हो गई। जानकारी के अनुसार महिला पेशे से मानवाधिकार वकील है।

घटना

पहले भी कर चुकी हैं ऐसी हरकत

फ़्लाइट में ज़्यादा शराब न देने की वजह से आयरलैंड की अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील को क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार करते हुए कैमरे में कैद कर लिया गया था। गुरुवार को लंदन में आइजलवर्थ क्राउन कोर्ट में सुनवाई हुई और शराब के नशे एवं अप्रिय व्यवहार की वजह से 50 वर्षीया सिमोन बर्न्स नाम की महिला को छह महीने के लिए जेल भेज दिया है। इससे पहले भी उन्होंने नवंबर में एक फ़्लाइट अटेंडेंट से नस्लवादी बहस की थी।

हरकत

फ़्लाइट में की धूम्रपान की भी कोशिश

जानकारी के अनुसार, सिमोन पहले ही शराब की तीन बोतल ख़ाली कर चुकी थीं। ज़्यादा नशे में होने की वजह से क्रू मेंबर ने उन्हें चौथी बोतल देने से मना कर दिया। मना करने पर उन्होंने क्रू को अपने अंतरराष्ट्रीय वकील होने की धमकी दी। केवल यही नहीं उन्होंने फ़्लाइट में धूम्रपान करने की कोशिश भी की। लंदन में गिरफ़्तारी से पहले कई बार उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। उनकी इस हरकत से फ़्लाइट का पूरा स्टाफ़ परेशान हुआ।

सज़ा

फ़्लाइट में नशे में धुत्त और नासमझ व्यक्ति का होना डरावना

सुनवाई के दौरान जज निकोलस बुड ने कहा, फ़्लाइट में नशे में धुत्त और नासमझ व्यक्ति का होना डरावना है। ख़ासतौर पर लंबी दूरी की फ़्लाइट में यह सुरक्षा के लिए एक संभावित ख़तरा है। जज ने सिमोन को फ़्लाइट में शराब के नशे में होने की वजह से छह महीने और दुर्व्यवहार करने की वजह से दो महीने की सज़ा सुनाई। उन्होंने महिला से कहा कि आपने गाली-गलौज, नफ़रत भरी, झगड़ालू और डरावनी भाषा का इस्तेमाल किया।

जानकारी

पीड़ित क्रू मेंबर को 300 डॉलर का हर्ज़ाना

जज ने 300 डॉलर हर्ज़ाने के तौर पर उस क्रू मेंबर को देने के लिए कहा, जिसके साथ सिमोन ने दुर्व्यवहार किया था। उन्होंने कहा कि किसी क्रू मेंबर के मुँह पर थूकना बेहद अपमानजनक और परेशान करने वाला कृत्य है।