भारत सरकार को 250 रुपये प्रति खुराक की दर से वैक्सीन दे सकती है SII -रिपोर्ट
क्या है खबर?
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) भारत सरकार को प्रति खुराक 250 रुपये की दर से कोरोना वायरस वैक्सीन आपूर्ति कर सकती है।
इसे लेकर SII और भारत सरकार के बीच जल्द ही समझौते पर हस्ताक्षर हो सकते है।
गौरतलब है कि SII भारत में एस्ट्राजेनेका-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड का इंसानी ट्रायल और उत्पादन कर रही है और यह इसके आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी पाने के लिए आवेदन भी कर चुकी है।
आइये, पूरी खबर जानते हैं।
जानकारी
सरकार और SII के बीच बातचीत अंतिम दौर में- रिपोर्ट
बिजनेस स्टैंडर्ड ने मामले की जानकारी रखने वाली लोगों के हवाले से लिखा है कि सरकार और SII के बीच बातचीत अंतिम दौर में है और जल्द ही यह सौदा हो सकता है। एक सरकारी अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है।
कोरोना वैक्सीन
सरकार से नहीं मिली खुराकों की संख्या की जानकारी
यह जानकारी नहीं मिली है कि भारत सरकार SII से कितनी खुराकें खरीदेगी।
सूत्रों का कहना है कि अगर भारत सरकार खरीदना चाहती है तो कंपनी फरवरी के अंत तक 10 करोड़ खुराक उपलब्ध करवा देगी। बता दें, एक व्यक्ति को दो खुराक की जरूरत होगी।
एक अधिकारी ने कहा कि निम्न और मध्यम आय वाले देशों को वैक्सीन की आपूर्ति से पहले SII के पास काफी समय है और वह इस दौरान भारत में आपूर्ति कर सकती है।
करार
बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को भी वैक्सीन देगी SII
अभी तक SII ने चार करोड़ खुराकों का उत्पादन कर लिया है, लेकिन मांग को देखते हुए यह संख्य कम है।
SII को कोविशील्ड और नोवावैक्स की संभावित वैक्सीन की दो करोड़ खुराकें बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन को देनी है।
250 रुपये की लागत वाली इन खुराकों को गरीब देशों में वितरित किया जाएगा।
इसके अलावा कंपनी 100 करोड़ खुराकें एस्ट्राजेनेका को आपूर्ति करेगी, जिसमें से आधी भारत के लिए होगी।
कोरोना वैक्सीन
शुरुआती दौर में अधिकतर खुराक SII से खरीदेगी सरकार- सूत्र
सूत्रों ने कहा कि भारत सरकार को जुलाई तक वैक्सीनेशन के शुरुआती दौर में 40-60 करोड़ खुराकों की जरूरत होगी और इसमें से अधिकतक SII से ही खरीदी जाएगी।
सरकार शुरुआत में स्वास्थ्यकर्मियों और महामारी के खिलाफ अग्रिम मोर्च पर तैनात कर्मचारियों को वैक्सीन देगी।
इसके लिए सरकारी और निजी अस्पतालों से स्वास्थ्यकर्मियों के डाटाबेस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वैक्सीन को मंजूरी मिलते ही इन्हें खुराक देनी शुरू कर दी जाएगी।
जानकारी
मार्च-अप्रैल तक बाजार में भी उपलब्ध होगी वैक्सीन
बताया जा रहा है कि मार्च-अप्रैल तक बाजार में वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। हालांकि, इसकी कीमत अधिक होगी। SII के प्रमुख पूनावाला ने ऐसे संकेत दिए थे कि बाजार में उपलब्ध होने वाली खुराक की कीमत 500-600 रुपये हो सकती है।
नतीजे
संक्रमण से बचाव में कितनी प्रभावी है कोविशील्ड?
हाल ही में कोविशील्ड के अंतिम चरण के ट्रायल के नतीजों का ऐलान किया था।
ट्रायल में शामिल 131 लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद जारी किए गए इन नतीजों में वैक्सीन को औसतन 70.4 प्रतिशत प्रभावी पाया गया था।
कंपनी के अनुसार, वैक्सीन को पहले आधी खुराक और फिर पूरी खुराक वाले 2,800 लोगों के समूह में 90 प्रतिशत और दोनों पूरी खुराक वाले 8,900 लोगों के समूह में 62 प्रतिशत प्रभावी पाया गया।