UK में लागू होगा नया इमिग्रेशन सिस्टम, भारतीयों को होगा फायदा
यूनाइटेड किंगडम (UK) में अगले साल से नया प्वाइंट बेस्ड इमिग्रेशन सिस्टम लागू होने जा रहा है, जिससे हजारों की संख्या में भारतीय प्रोफेशनल्स को वहां नौकरी करने का मौका मिलेगा। इमिग्रेशन सिस्टम में पिछले 50 सालों के सबसे बड़े बदलाव में यूरोप से आने वाले असीमित पेशेवरों पर रोक लगाकर भारत समेत दुनियाभर के स्किल्ड प्रोफेशनल्स की नियंत्रित संख्या को UK में प्रवेश दिया जाएगा। ऐसा ही इमिग्रेशन सिस्टम ऑस्ट्रेलिया में लागू है।
स्किल्स, योग्यता और वेतन के आधार पर मिलेंगे प्वाइंट
नए सिस्टम के तहत स्किल, योग्यता, वेतन और काम के आधार पर प्वाइंट दिए जाएंगे। इसका मकसद दुनियाभर से श्रेष्ठ लोगों को इंग्लैंड की तरफ आकर्षित करना है। इसके तहत यूरोपीय यूनियन और इससे बाहर से आने वाले लोगों को एक समान तरजीह दी जाएगी। अभी तक एक निश्चित मात्रा में टीयर-2 वीजा जारी किए जातेे थे, लेकिन अब स्किल्ड प्रोफेशनल्स को दिए जाने वाले वीजा पर किसी तरह की रोक नहीं होगी।
EU निवासियों को नहीं चाहिए इंग्लैंड का वीजा
अभी यूरोपीय यूनियन के देशों से इंग्लैंड आने वाले लोगों को यहां रहने और काम करने के लिए किसी तरह के वीजा की जरूरत नहीं होती थी। ऐसे ही इंग्लैंड के लोगों को इन देशों में काम करने और रहने के लिए वीजा नहीं चाहिए।
गृह मंत्री प्रीति पटेल ने किया ऐलान
UK की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने बुधवार को इस नए सिस्टम का ऐलान किया। उन्होंने कहा, "हम दुनियाभर से सर्वोत्तम प्रतिभा को आकर्षित करेंगे जो हमारे समाज और अर्थव्यवस्था को नई गति देंगी।" बता दें कि UK में काम कर रहे लो स्किल प्रोफेशनल्स के लिए नए सिस्टम में कोई खास प्रावधान नहीं किए गए हैं। गृह मंत्रालय का अनुमान है कि यहां काम कर रहे यूरोपीय यूनियन के 70 प्रतिशत लोग नए पैमानों पर खरे नहीं उतर पाएंगे।
बेरोकटोक आवाजाही को बंद करने की कोशिश- पटेल
पटेल ने कहा, "हम बेरोकटोक आवाजाही को बंद कर रहे हैं। हम अपनी सीमाओं का नियंत्रण वापस ले रहे हैं और एक नए सिस्टम के तहत प्राथमिकता के आधार पर लोगों को वीजा देंगे। इससे शरणार्थियों की कुल संख्या कम होगी।"
वर्क वीजा के लिए चाहिए 70 प्वाइंट
भारत समेत दुनियाभर के प्रोफेशनल्स को ब्रिटेन में वर्क वीजा लेने के लिए 70 प्वाइंट की जरूरत होती है। नए सिस्टम के तहत वहां काम करने के लिए जॉब ऑफर, लगभग 24 लाख सालाना का वेतन, इंग्लिश बोलने और 'A' लेवल योग्यता होना जरूरी होगा। अलग-अलग डिग्री, जॉब ऑफर के हिसाब से प्वाइंट बढ़ते रहेंगे। मौजूदा टीयर-2 स्कीम में स्किल्ड प्रोफेशनल्स को डिग्री और लगभग 28 लाख रुपये सालाना वेतन होना जरूरी है।
EU के वैज्ञानिक बिना वीजा आ सकेंगे UK
यूरोपीय यूनियन के रहने वाले वैज्ञानिक और रिसर्चर अब भी बिना जॉब ऑफर के UK में आ सकेंगे। इनके अलावा किसी को भी बिना जॉब ऑफर आने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही यूरोपीय यूनियन के नागरिक छह महीनों तक बिना वीजा इंग्लैंड में रूक सकेंगे। इसके अलावा इंग्लैंड ने सीजनल वर्कर वीजा की संख्या में चार गुना इजाफा करने का फैसला किया है। पहले 2,500 ऐसे वीजा जारी किए जाते थे, जिनकी संख्या अब 10,000 कर दी गई है।