कोरोना वायरस: देश में संक्रमितों की संख्या 97 लाख पार, बीते दिन मिले 26,567 नए मरीज

भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,567 नए मामले सामने आए और 385 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 97,03,770 हो गई है। इनमें से 1,40,958 लोगों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। अगर सक्रिय मामलों की बात करें तो इनकी संख्या घटकर 3,83,866 हो गई है। देश में पिछले कई दिनों से सक्रिय मामले घट रहे हैं।
ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो बीते दिन देशभर में कोरोना वायरस के 39,045 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 91,78,946 हो गई है। देश में रिकवरी 94.45 प्रतिशत पहुंच गई है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में देशभर में 10,26,399 टेस्ट किए गए। महामारी की शुरूआत से अब तक देश में लगभग 14.88 करोड़ कोरोना वायरस टेस्ट किए जा चुके हैं।
महामारी की तीसरी लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगती नजर आ रही है। बीते दिन यहां 1,674 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 63 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी। इसी के साथ राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,93,924 हो गई है। इनमें से 9,706 लोगों की मौत हो चुकी है और 22,486 सक्रिय मामले हैं।
फाइजर और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के बाद अब भारत बायोटेक ने देश में अपनी कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मांगी है। भारत बायोटेक और ICMR मिलकर स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर रहे हैं, जिसे कोवैक्सिन के नाम से जाना जा रहा है। फिलहाल 25 शहरों में इसके इंसानी ट्रायल का तीसरा चरण जारी है। कंपनी का कहना है कि उसे उम्मीद है कि यह वैक्सीन कोरोना संक्रमण से बचाव में कम से कम 60 फीसदी प्रभावी होगी।
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 6.75 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 15.43 लाख की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 1.49 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और लगभग 2.83 लाख लोगों की मौत हुई है। अमेरिका एकमात्र ऐसा देश है जो भारत से अधिक प्रभावित है। तीसरे नंबर पर काबिज ब्राजील में 66.23 लाख संक्रमितों में से लगभग 1.77 लाख मरीजों की मौत हुई है।