
कोरोना वायरस महामारी ने वैश्विक व्यापार को कैसे प्रभावित किया?
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी ने वैश्विक व्यापार पर बहुत असर डाला है, इस बात पर शायद ही किसी को शक हो। लेकिन महामारी का कितना और क्या असर पड़ा है, इसे लेकर अभी बहुत स्पष्ट आंकड़े नहीं हैं।
अब वैश्विक व्यापार पर नजर रखने वाले ऑब्जर्वेटरी ऑफ इकोनॉमिक कॉप्लेक्सिटी (OEC) संगठन ने दर्जनों कस्टम एजेंसियों के डाटा के जरिए व्यापार पर महामारी के असर को समझने की कोशिश की है।
आइए जानते हैं कि उसके विश्लेषण में क्या सामने आया है।
निर्यात
निर्यात में चीन जल्द उबरा, अमेरिका और जर्मनी रहे पीछे
सबसे पहले बात निर्यात और दुनिया के सबसे बड़े निर्यातक देश चीन, अमेरिका और जर्मनी की।
चीन में महामारी की शुरूआत में फरवरी में निर्यात में बड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन जल्द ही वह इससे उबरने में कामयाब रहा और मार्च तक सब सामान्य हो गया।
वहीं अमेरिका और जर्मनी के साथ ऐसा नहीं हुआ और अप्रैल में निर्यात में गिरावट आने के बाद यहां इतनी तेजी से सुधार नहीं आया। यहां निर्यात धीरे-धीरे बढ़ रहा है।
मासिक निर्यात
मासिक आंकड़ों के जरिए समझें चीन और अमेरिका में अंतर
चीन और अमेरिका के निर्यात पर महामारी के प्रभाव को मासिक आंकड़ों के जरिए अच्छे से समझा जा सकता है।
विश्लेषण के अनुसार, चीन ने इस साल जुलाई में पिछले साल के मुकाबले 40 अरब डॉलर का अधिक निर्यात किया, वहीं अमेरिका में ये आंकड़ा 20 अरब डॉलर कम रहा।
आंकड़ों के विश्लेषण में ये भी सामने आता है कि चीन में फरवरी में निर्यात में जितनी गिरावट (50 अरब डॉलर) हुई, अमेरिका में मई में उतनी ही गिरावट हुई।
ब्राजील
ब्राजील के कृषि उत्पादों के निर्यात में बड़ी वृद्धि
OEC के विश्लेषण में महामारी के कारण ब्राजील को फायदा होने और उसके फ्रीज्ड बीफ और सोयाबीन जैस कृषि उत्पादों के निर्यात में बड़ी वृद्धि आने की बात भी सामने आई है।
उदाहरण के तौर पर ब्राजील के फ्रीज्ड ब्रीफ का निर्यात अप्रैल में 46.4 करोड़ डॉलर से बढ़कर मई में 63.9 करोड़ डॉलर हो गया। सोयाबीन के निर्यात में तो अप्रैल में पिछले साल के मुकाबले एक अरब डॉलर का इजाफा हुआ।
यातायात
कारों, ट्रकों और विमानों के निर्यात में कमी तो साइकिलों का निर्यात बढ़ा
हालांकि अन्य देश ब्राजील जितने भाग्यशाली नहीं रहे और महामारी के कारण स्पेन, कनाडा, जापान और अमेरिका में कारों के निर्यात में अरबों डॉलर की गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा अमेरिका में अप्रैल और मई में डिलीवरी ट्रकों के निर्यात में एक अरब डॉलर की कमी आई। वहीं अमेरिका का विमानों का निर्यात भी मई और जून में 6 अरब डॉलर गिर गया।
इसके विपरीत साइकिलों के निर्यात (ज्यादातर चीन) में पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत वृद्धि आई।
कपड़े
चीन के कपड़ों और जूतों के निर्यात में कमी, फेस मास्क ने की भरपाई
कोरोना वायरस महामारी के कारण कपड़ों के निर्यात में भी गिरावट देखने को मिली और चीन भी इसके असर से अछूता नहीं रहा।
चीन के कपड़ों और जूतों दोनों के निर्यात में फरवरी, अप्रैल और मई में हर महीने पिछले साल के मुकाबले एक अरब डॉलर से अधिक की गिरावट आई।
हालांकि फेस मास्क के निर्यात में वृद्धि के कारण चीन इस गिरावट की भरपाई करने में कामयाब रहा और मई में उसने 14 अरब डॉलर के मास्क निर्यात किए।