इन राज्यों के लोगों को महाराष्ट्र जाने के लिए दिखानी होगी कोरोना वायरस निगेटिव रिपोर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है। इन राज्यों में प्रतिदिन काफी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। इसको देखते हुए कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके तहत अब इन चारों राज्यों में महाराष्ट्र पहुंचने वाले लोगों को कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर अपने खर्चे पर RT-PCR टेस्ट कराना होगा।
एयरपोर्ट पर दिखाई होगी 72 घंटे पुरानी रिपोर्ट
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के तहत दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से महाराष्ट्र के किसी भी एयपोर्ट पर पहुंचने वाले व्यक्ति को 72 घंटे पुरानी कोरोना निगेटिव की RT-PCR रिपोर्ट दिखाई होगी। रिपोर्ट के नहीं होने पर यात्री को स्वयं के खर्च पर मौके पर ही RT-PCR टेस्ट कराना होगा। रिपोर्ट में निगेटिव आने वालों को ही राज्य में प्रवेश दिया जाएगा।
ट्रेन से आने वाले यात्रियों को दिखानी होगी 96 घंटे पुरानी रिपोर्ट
अधिसूचना के अनुसार इन चारों राज्यों से ट्रेन के जरिए महाराष्ट्र के किसी भी स्टेशन पर पहुंचने पर यात्रियों को 96 घंटे तक पुरानी कोरोना निगेटिव की RT-PCR रिपोर्ट दिखाई होगी। इस दौरान जिनके पास रिपोर्ट नहीं होगी उनमें कोरोना के लक्षणों की जांच की जाएगी। संदिग्ध यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जाएगा। इसमें पॉजीटिव पाए जाने पर यात्री को स्वयं के खर्च पर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया जाएगा।
सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों की होगी स्क्रीनिंग
अधिसूचना के अनुसार सड़क मार्ग के जरिए राज्य में प्रवेश करने वाले यात्रियों के बॉर्डर चेकपोस्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसमें बिना कोरोना के लक्षण वाले यात्रियों को तो प्रवेश दे दिया जाएगा, जबकि संदिग्ध मरीजों का मौके पर ही एंटीजन टेस्ट होगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से की भी नियमों की पालना करने की अपील
इससे पहले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के लोगों से कोरोना महामारी के बचाव के उपायों में लापरवाही नहीं बरतने तथा स्वास्थ्य सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें रात्रिकालीन कर्फ्यू की सलाह दी गयी है, लेकिन वह नहीं मानते कि इससे कुछ भी हासिल हो सकता है। उन्होने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर सुनामी जैसी हो सकती है। लोगों को महामारी से बचाव के सभी नियमों का पालन करना चाहिए।
दिल्ली-मुंबई उड़ान और ट्रेन सेवा बंद करने पर विचार कर रही महाराष्ट्र सरकार
बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार दिल्ली-मुंबई उड़ान और ट्रेन सेवा को बंद करने पर विचार कर रही है। यदि दिल्ली में स्थिति नियंत्रण में नहीं तो महाराष्ट्र सरकार आवश्यक रूप से यह कदम उठाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने चार राज्यों से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
इससे पहले सुबह सुप्रीम कोर्ट ने कुछ राज्यों में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर चिंता जताते हुए ठोस कदम उठाने की बात कही थी। इसके अलावा कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र और असम की राज्य सरकारों को कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की वास्तविक स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। कोर्ट का कहना था कि सरकारें बिगड़ती स्थिति से गंभीरता से नहीं निपट रही है।
महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान में यह है संक्रमण की स्थिति
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सामने आए 5,753 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 17,80,208 पर पहुंच गई और अब तक 46,623 की मौत हो चुकी है। इसी तरह गुजरात में 1,495 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1,97,412 पर पहुंच गई और इनमें से 3,859 की मौत हो चुकी है। इसी तरह राजस्थान में 3,260 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 2,43,936 पर पहुंच गई। इनमें से अब तक 2,163 की मौत हो चुकी है।
गोवा में वर्तमान में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
गोवा में पिछले 24 घंटे में सामने आए 78 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 46,826 पर पहुंच गई है। इनमें से कुल 677 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी तरह राज्य में 44,979 मरीज उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं।
भारत और दिल्ली में यह है संक्रमण की स्थिति
देश में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 44,059 नए मामले सामने आए और 511 मरीजों ने इसकी वजह से दम तोड़ा। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 91,39,865 हो गई है। इनमें से 1,33,738 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 4,43,486 है। दिल्ली में 6,746 नए मामले के साथ संक्रमितों की संख्या 5,29,863 हो गई है। इनमें से 8,391 मरीजों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 40,212 है।