सुनामी जैसी हो सकती है कोरोना वायरस की दूसरी लहर- उद्धव ठाकरे
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर गत दिनों दिसंबर के अंत तक दूसरी लहर आने की आशंका जताई थी। अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भले ही राज्य में स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही है, लेकिन लोगों को ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लरह सुनामी से भी ज्यादा खतरनाक होगी। ऐसे में उन्होंने लोगों से पर्याप्त सावधानियां बरतने की अपील की है।
महाराष्ट्र में पिछले सप्ताह हुआ संक्रमितों की संख्या में इजाफा
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 17,80,208 पर पहुंच गई है और इनमें से 46,623 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले सप्ताह के अंत से राज्य और मुंबई में नए मामले बढ़े हैं। 17 नवंबर को 2,535 नए मामले आने के बाद शुक्रवार को 5,640 नए मामले सामने आए हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार मुंबई में शनिवार को 1,093 नए मामले सामने आए हैं। यह चिंता का विषय है।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने सहयोग के लिए जताया जनता का आभार
मुख्यमंत्री ठाकरे ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए राज्य के जनता से संवाद करते हुए अब के समय में सरकार के प्रयासों में सहयोग करने को लेकर प्रदेशवासियों का आभार जताया। उन्होंने कहा कि हाल ही में गणेशोत्सव, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार निकले हैं। इस दौरान उन्होंने लोगों से मिट्टी की प्रतिमाओं का उपयोग करने, पटाखे नहीं फोड़ने और बड़े आयोजन नहीं करने की अपील की थी। इसमें लोगों ने सहयोग देकर आभार का काम किया है।
मुख्यमंत्री ठाकरे ने नियमों का पालन नहीं करने वालों पर जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री ठाकरे ने नियमों का पालन नहीं करने वालों पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि दिवाली पर कई जगहों पर भारी भीड़ हुई थी और कई लोगों को बिना मास्क लगाए भी घूमते हुए देखा गया है। इस तरह की लापरवाही करना ठीक नहीं है। उन्होंने दिल्ली और अहमदाबाद का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां की सरकार ने कड़ी सख्ती बरती है और वहां रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाने के साथ शादियों में लोगों की संख्या भी कर दी है।
मत सोचो कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा मत सोचिए कि कोरोना महामारी खत्म हो गई है। इतना लापरवाह मत होइए। पश्चिमी देशों, दिल्ली या अहमदाबाद को देखिए। कोरोना की दूसरी और तीसरी लहर सुनामी से भी मजबूत है। अहमदाबाद में रात का कर्फ्यू भी लागू हो गया है।
अभी जल्दी नहीं मिलेगी वैक्सीन- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि महामारी के खिलाफ कारगर वैक्सनी अभी पहुंच से दूर है। अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है कि महाराष्ट्र में कब तक वैक्सीन पहुंचेगी। उन्होंने कहा महाराष्ट्र में 12 करोड़ लोग हैं और सभी को वैक्सीन की दो खुराकों की जरूरत होगी। ऐसे में राज्य के लिए 25 करोड़ वैक्सीन की आवश्यकता होगी। उन्होंने लोगों से नियमों का पालन करते हुए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की और कहा कि वैक्सीन में अभी समय लगेगा।
मैं फिर से लॉकडाउन करना नहीं चाहता- ठाकरे
मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि धार्मिक स्थलों को खोल दिया गया है, लेकिन लोगों को वहां अधिक भीड़ नहीं जुटानी चाहिए। उन्होंने कहा, "हम अभी भी स्कूल नहीं खोल पाए हैं। हम पुख्ता स्थिति में हैं। मैं फिर से कोई लॉकडाउन लागू नहीं करना चाहता हूं।" ऐसे में लोगों को महामारी से बचने के लिए भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा और बार-बार हाथ धोना तथा मास्क पहनना की आदतों को जीवन में उतारना होगा।
लॉकडाउन को लेकर आगामी दस दिन में किया जाएगा निर्णय- पवार
उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने दिवाली की खरीदारी के लिए घर से बाहर जाने वालों पर तंज कसा। उन्होंने कहा, "दीवाली के दौरान, भारी भीड़ देखी गई जैसे कि सड़कों पर लोग वायरस को मार सकते हैं। गणेश चतुर्थी के समय भी स्थिति समान थी। अब ऐसी भविष्यवाणियां की जा रही हैं कि राज्य में दूसरी लहर आ सकती है।" उन्होंने आगे कहा कि राज्य में दोबारा से लॉकडाउन लागू करने को लेकर आगामी 8-10 दिनों में निर्णय किया जाएगा।