इंग्लैंड में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, अधिक तेजी से फैलने की आशंका
इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिला है और वैज्ञानिकों ने इसके अधिक तेजी से फैलने की आशंका व्यक्त की है। इसी के कारण लंदन में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यहां अलर्ट के स्तर को बढ़ाकर 'टीयर 3' कर दिया गया है। इसके तहत बुधवार सुबह 00:01 बजे से शहर में उच्चतम स्तर की पाबंदियां लागू हो जाएंगी और पब, रेस्टोरेंट्स और बार आदि को लोगों के लिए बंद कर दिया जाएगा।
संसद में बोले स्वास्थ्य मंत्री- नए स्ट्रेन को लेकर जाहिर की जा रही चिंताएं
यूनाइटेड किंगडम (UK) के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैंकॉक ने सोमवार को संसद में कहा कि लंदन में दैनिक मामलों और अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है और कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर चिंताएं जाहिर की जा रही हैं। उन्होंने कहा, "ये कार्रवाई बेहद जरूरी है, न केवल लोगों को सुरक्षित रखने के लिए, बल्कि हम देख चुके हैं कि जल्द कार्रवाई से अधिक और दीर्घकालिक नुकसान से बचा जा सकता है।"
दक्षिण इंग्लैंड में मिला वायरस का नया वेरिएंट- हैंकॉक
हैंकॉक ने संसद को बताया कि वैज्ञानिकों को दक्षिण इंग्लैंड में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिला है और हो सकता है कि इसकी वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा हो। उन्होंने कहा कि अभी तक ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे साबित हो कि इससे अधिक गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। नए वेरिएंट पर वैक्सीन के प्रभावी न होने पर उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा होने की संभावना बेहद कम है।
"कुछ इलाकों में हर सात दिन में दोगुने हो रहे मामले"
लंदन की स्थिति पर चिंता जताते हुए हैंकॉक ने कहा कि कुछ इलाकों में हर सात दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं और ये कुछ ही हफ्तों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाएं (NHS) पर हावी हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसी कारण लंदन में कोरोना वायरस के संक्रमण के अलर्ट को 'टीयर 2' से बढ़ाकर 'टीयर 3' किया जा रहा है। बता दें कि UK में महामारी से बचाव के लिए तीन स्तर का अलर्ट सिस्टम बनाया गया है।
नई पाबंदियों का बार, पब और रेस्टोरेंट्स पर पड़ेगा सबसे ज्यादा असर
लंदन में टीयर 3 अलर्ट का मतलब है कि बार, पब और कैफे में बैठकर खाने-पीने की सेवाएं बंद हो जाएंगी और केवल घर खाना ले जाने की सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। दुकानें, सैलून औऱ स्कूल खुले रह सकेंगे। हालांकि कुछ जिलों में एहतियातन स्कूल बंद कर दिए हैं और 11-18 साल के छात्रों की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। सार्वजनिक स्थलों पर अधिकतम एक साथ छह लोग मिल सकेंगे, हालांकि उन्हें कम मेलजोल करने की सलाह दी गई है।
लंदन में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
लंदन में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 2.01 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 7,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। अभी शहर की इंफेक्शन रेट (एक संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों को संक्रमित कर रहा है) 0.9 और 1.1 के बीच बनी हुई है। महामारी को नियंत्रण करने के लिए इसका एक से नीचे बने रहना अनिवार्य है। शहर के मेयर सादिक खान भी संक्रमण के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर कर चुके हैं।