अमेरिका: कैलिफोर्निया बना कोरोना वायरस संक्रमण का नया केंद्र, रोजाना आ रहे भारत से अधिक मामले
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका में एक तरफ जहां कोरोना वायरस वैक्सीन का वितरण शुरू हो गया है, वहीं दूसरी तरफ रोजाना रिकॉर्ड नए मामले और मौतें सामने आ रहे हैं।
देश का सबसे बड़ा और अमीर राज्य कैलिफोर्निया संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभरा है और यहां भारत और अन्य देशों से भी अधिक नए मामले सामने आ रहे हैं।
राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की कगार पर है और भविष्य भी अंधकार में नजर आ रहा है।
स्थिति
कैलिफोर्निया में बुधवार को सामने आए 53,711 नए मामले
कैलिफोर्निया में पिछले हफ्ते से लगातार रिकॉर्ड नए मामले सामने आ रहे हैं और बुधवार को यहां 53,711 नए संक्रमित मिले। कैलिफोर्निया अगर कोई देश होता तो नए संक्रमितों के मामले में वह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर होता।
कैलिफोर्निया की तुलना में भारत और ब्रिटेन में अभी रोजाना लगभग 25,000 नए मामले सामने आ रहे हैं।
मौतों की बात करें तो यहां पिछले सात दिन से रोजाना औसतन 163 मौतें हो रही हैं।
अस्पतालों पर बोझ
राज्य में मात्र 0.5 प्रतिशत ICU बेड खाली
दैनिक मामलों में इस तेज उछाल का असर कैलिफोर्निया की स्वास्थ्य व्यवस्था पर देखने को मिला है और अभी राज्य के अस्पतालों में कोरोना वायरस के 15,000 से अधिक मरीज भर्ती हैं। राज्य में अभी मात्र 0.5 प्रतिशत ICU बेड खाली हैं।
चूंकि लोगों को अस्पताल में भर्ती होने में संक्रमित होने के बाद औसतन 10 दिन लगते हैं, इसलिए अस्पतालों पर ये बोझ 10 दिन पहले का है जब यहां रोजाना 10,000 मामले सामने आ रहे थे।
असर
महामारी ने नस्लवाद और गरीबी की खाई को और बढ़ाया
कोरोना वायरस महामारी का कुछ सामाजिक समूहों पर अन्य के मुकाबले ज्यादा असर पड़ा है और ये बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है।
लैटिनी और अश्वेत निवासियों में संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मौतों की दर श्वेत निवासियों के मुकाबले अधिक है वहीं गरीबों और अमीरों के बीच अंतर भी बढ़ रहा है और गरीबी में रह रहे लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और मरने का खतरा ज्यादा है।
चेतावनी
वैक्सीन का आना राहत देने वाला, लेकिन अभी सावधानी की जरूरत
विशेषज्ञों ने राज्य में संक्रमण की स्थिति के और अधिक खराब होने की आशंका जताई है और वैक्सीन का आना एकमात्र राहत देने वाली खबर है। राज्य में वैक्सीन की डिलीवरी शुरू हो चुकी है और इस हफ्ते से स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगना शुरू भी हो गया है।
हालांकि विशेषज्ञों ने वैक्सीन पर बहुत अधिक निर्भर न रहने को कहा है और लोगों से कुछ महीने और बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है।
अमेरिका
अमेरिका की स्थिति भी खराब, रोजाना आ रहे दो लाख से अधिक नए मामले
पूरे अमेरिका की स्थिति भी कैलिफोर्निया जैसी ही है और यहां पिछले एक हफ्ते से रोजाना औसतन 2.09 लाख नए मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच एक दिन 2.32 लाख नए मामले भी दर्ज किए गए।
इसके अलावा मौतों में भी उछाल आया है और अभी देश में रोजाना लगभग 3,000 मरीजों की मौत हो रही है।
अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या भी 1.13 लाख के उच्चतम स्तर पर है और स्वास्थ्य व्यवस्था पर भारी दबाव है।