ब्रिटेन: प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के महत्वाकांक्षी धूम्रपान विरोधी कानून में क्या-क्या प्रावधान हैं?
क्या है खबर?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के महत्वाकांक्षी धूम्रपान विरोधी विधेयक को संसद में शुरुआती सफलता मिली है। मंगलवार (16 अप्रैल) को हाउस ऑफ कॉमंस में विधेयक के पक्ष में 383 जबकि विरोध में 67 वोट पड़े।
हालांकि, विधेयक को लेकर सुनक को अपनी ही पार्टी के सांसदों के विरोध का सामना करना पड़ा। विधेयक के कानून बनने को लेकर अभी लंबी प्रक्रिया बाकी है, लेकिन उससे पहले जानते हैं कि विधेयक में क्या-क्या प्रावधान हैं।
प्रावधान
विधेयक में क्या-क्या प्रावधान हैं?
विधेयक ये सुनिश्चित करता है कि 2024 से 15 साल या उससे कम उम्र के किसी भी व्यक्ति को सिगरेट खरीदने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
कानून के बाद 1 जनवरी, 2009 के बाद जन्मे किसी भी व्यक्ति को तंबाकू उत्पाद बेचना गैरकानूनी हो जाएगा। इसका उद्देश्य बच्चों के लिए वेप्स को कम आकर्षक बनाना है।
हालांकि, फिलहाल जो लोग कानूनी रूप से सिगरेट खरीद सकते हैं, वे कानून लागू होने के बाद भी ऐसा कर पाएंगे।
उम्र
हर साल बढ़ता जाएगा दायरा
प्रस्तावित कानून के मुताबिक, हर साल धूम्रपान पर प्रतिबंध की उम्र को एक-एक साल बढ़ा दिया जाएगा। इस लिहाज से देखा जाए तो साल 2043 तक ब्रिटेन में केवल 35 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को ही तंबाकू खरीदने की अनुमति होगी।
अगर कोई दुकानदार कानूनन प्रतिबंधित उम्र के लोगों को तंबाकू या वेप्स बेचेगा तो उस पर 100 पाउंड (लगभग 10,000 रुपये) का जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान है।
आगे
विधेयक पर अब आगे क्या होगा?
16 अप्रैल को विधेयक को हाउस ऑफ कॉमंस में पेश किया गया, जहां इस पर बहस और मतदान हुआ। इस विधेयक में संशोधन को लेकर प्रस्ताव आमंत्रित किए जाएंगे।
इसके बाद विधेयक को 2 बार और पढ़ा जाएगा और फिर मतदान भी होगा। अगर विधेयक फिर पारित होता है तो इसे हाउस ऑफ लॉर्ड में पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि जून के मध्य तक इसे हाउस ऑफ लॉर्ड में पेश किया जा सकता है।
बयान
प्रस्तावित कानून पर क्या बोले सुनक?
कानून पर पहले सुनक ने कहा था, "हमारे पास कैंसर से होने वाली मौतों को एक-चौथाई तक कम करने और बच्चों की सुरक्षा करने का मौका है, जिसे हमें भुनाना चाहिए। मैं नहीं मानता कि वर्तमान में धूम्रपान करने वाले किसी भी व्यक्ति के धूम्रपान करने के अधिकार को छीन लेना उचित होगा और संसद में इस पर वोट एक स्वतंत्र वोट होगा। मेरा प्रस्ताव है कि हर साल धूम्रपान पर प्रतिबंध की उम्र को एक साल बढ़ा देना चाहिए।"
पक्ष
विधेयक के पक्ष में क्या तर्क दिए जा रहे हैं?
ब्रिटेन में धूम्रपान से हर साल लगभग 80,000 लोगों की मौत होती है। जानकारों का मानना है कि कानून बनने के बाद 14-30 आयु वर्ग के लोगों में धूम्रपान की दर 2040 तक शून्य हो सकती है।
सरकार का कहना है कि धूम्रपान-मुक्त पीढ़ी बनाने से इस सदी के अंत तक हृदय रोग, स्ट्रोक, फेफड़ों के कैंसर और अन्य बीमारियों के 4.70 लाख से ज्यादा मामलों को रोका जा सकता है।
विपक्ष
विधेयक के विरोधियों का क्या कहना है?
व्यापार सचिव केमी बडेनोच का कहना है कि यह विधेयक समानता के सिद्धांत को कमजोर करता है। उन्होंने कहा, "हमें कानूनी रूप से सक्षम वयस्कों के साथ इस तरह से अलग व्यवहार नहीं करना चाहिए।"
ब्रिटेन की पूर्व प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने भी विधेयक के विरोध में मतदान किया है। उन्होंने कहा, "लोग क्या खाते हैं, क्या पीते हैं और कैसे आनंद लेते हैं, इस बारे में अपने फैसले खुद करना चाहते हैं।"