Page Loader
ब्रिटेन: धूं-धूं कर जलती बहुमंजिला इमारत की छत पर फंसा व्यक्ति, फिल्मी अंदाज में बचाया गया
ब्रिटेन की बहुमंजिला इमारत में लगी आग के बीच से 2 को बचाया गया (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

ब्रिटेन: धूं-धूं कर जलती बहुमंजिला इमारत की छत पर फंसा व्यक्ति, फिल्मी अंदाज में बचाया गया

लेखन गजेंद्र
Nov 24, 2023
03:52 pm

क्या है खबर?

ब्रिटेन के रीडिंग शहर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति को बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग के बीच छत पर फंसे हुए देखा जा सकता है। उसको एक क्रेन से बचाया गया। वीडियो में दिख रहा है कि धुएं और आग का गुबार इमारत को घेरे हुए है। तभी क्रेन के माध्यम से एक पिंजरा इमारत की छत पर भेजा जाता है, जिसमें बैठकर युवक आग से निकलता है। इमारत के पास काफी भीड़ जुट गई।

हादसा

हवा के कारण बचाव अभियान में आई बाधा

द गार्डियन के मुताबिक, आग निर्माणाधीन इमारत में लगी और 2 लोगों को बचाया गया। घटनास्थल पर क्रेन को संचालित कर रहे 65 वर्षीय ग्लेन एडवर्ड्स ने उन्हें बचाया। उन्होंने बताया कि हवा के कारण काफी दिक्कत आई, लेकिन किसी तरह पिंजरे को छत पर आग के बीच में रख दिया गया, जिसमें वे बैठ गए और उनको नीचे उतारा गया। आग बुझाने के लिए 50 से अधिक दमकलकर्मी मौके पर मौजूद थे। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।

ट्विटर पोस्ट

देखिए, किस तरह से आग में फंसे व्यक्ति को बचाया गया