सुजुकी ने वैश्विक स्तर की बाइक्स को नए रंगों में किया पेश, जानिए क्या-क्या विकल्प मिलेंगे
ब्रिटेन में चल रहे मोटरसाइकिल लाइव शो में दुनिया भर की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों ने कई नई और अपडेटेड बाइक्स पेश की हैं। इसी इवेंट के दौरान जापानी कंपनी सुजुकी ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर मौजूद अपनी बाइक्स के कुछ मॉडल्स के लिए नई रंग स्कीम्स पेश की हैं। इसमें सुजुकी GSX-8S, GSX-S1000GT और एड्रेस 125 शामिल हैं। आइये जानते हैं कि कंपनी ने इस किस मॉडल को कौन-सा रंग विकल्प में पेश किया है।
सुजुकी GSX-8S में मिलेंगे ये रंग
सुजुकी का GSX-8S मॉडल अब मौजूदा कॉस्मिक ब्लू रंग के साथ ग्लास मैट मैकेनिकल ग्रे शेड में उपलब्ध है। इसके साथ ही मेटैलिक मैट ब्लैक रंग का विकल्प भी मिलेगा। इसमें एक ब्लू रंग का सबफ्रेम, ब्लू व्हील्स और ब्लू एक्सेंट में 8S लोगो दिया गया है। इसके साथ ही, सुजुकी GSX-S1000GT और GT+ अब एक नए स्पार्कल ब्लैक शेड, मेटैलिक ट्राइटन ब्लू और एक ऑल-रेड कलर विकल्प के साथ आएंगे।
सुजुकी GSX-S1000 अब इस रंग में आएगी
2024 सुजुकी GSX-S1000 अब 'मेटैलिक ट्राइटन ब्लू' वेरिएंट में सफेद साइड पैनल और नीली धारियों के साथ उपलब्ध होगा। इसमें आकर्षक मैट स्वोर्ड सिल्वर कलर स्कीम का भी खुलासा किया गया, जिसमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक विकल्प के साथ लाल साइड पैनल और एक सीट यूनिट शामिल है। सुजुकी एड्रेस 125 स्कूटर को मेटालिक मैट प्लैटिनम सिल्वर रंग में पेश किया है, जो मौजूदा मेटालिक डार्क ब्लू और मेटालिक मैट बोर्डो रेड विकल्पों में शामिल होगा।