ब्रिटेन: पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की राजनीति में दोबारा एंट्री, विदेश मंत्री बनाए गए
क्या है खबर?
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सोमवार को कई बड़े फैसले लिए। उन्होंने भारतीय मूल की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पद से हटा दिया, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री डेविड कैमरून को विदेश मंत्री नियुक्त किया।
दरअसल, ब्रेवरमैन की जगह विदेश मंत्री रहे जेम्स क्लेवरली को गृह मंत्रालय दिया गया है, ऐसे में क्लेवरली के हटने से खाली विदेश मंत्रालय को कैमरून को सौंपा गया है।
कैमरून 2010 से 2016 तक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री रहे थे।
नियुक्ति
कैमरून ने क्या कहा?
कैमरून ने विदेश मंत्री की जिम्मेदारी मिलने की सूचना एक्स पर साझा कर लिखा, 'प्रधानमंत्री ने मुझसे अपने विदेश मंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है और मैंने इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया। हम अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जिनमें यूक्रेन में युद्ध और मध्य पूर्व में संकट शामिल है।'
उन्होंने लिखा, 'मैं कुछ व्यक्तिगत निर्णयों से असहमत हो सकता हूं, लेकिन ऋषि सुनक एक मजबूत और सक्षम प्रधानमंत्री हैं।'
विवाद
सुएला ब्रेवरमैन को क्यों हटाया गया?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रेवरमैन को फिलिस्तीन समर्थक रैलियों पर पुलिस के रुख पर सवाल उठाने के कारण बर्खास्त किया गया है।
उन्होंने फिलिस्तीन समर्थक रैलियों को "नफरती मार्च" करार दिया था।
उन्होंने अपने लेख में लिखा था, "आक्रामकता में शामिल दक्षिणपंथी और राष्ट्रवादी प्रदर्शनकारियों को पुलिस की कड़ी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ता है, लेकिन फिलिस्तीन समर्थक भीड़ को बड़े पैमाने पर नजरअंदाज कर दिया जाता है, भले ही वे स्पष्ट रूप से कानून तोड़ रहे हों।"