
#NewsBytesExplainer: बॉलीवुड में फिर जोर पकड़ रहा मल्टीस्टारर फिल्मों का चलन, कब शुरू हुआ ये सिलसिला?
क्या है खबर?
एक समय बॉलीवुड में मल्टीस्टारर फिल्में खूब बनती थीं। हालांकि, बीच में यह चलन कम हो गया और अब एक बार फिर इसने जोर पकड़ा है।
आने वाले दिनों में तमाम ऐसी फिल्में दर्शकों के बीच दस्तक देंगी, जिनमें कई सितारे अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
वैसे ये फॉर्मूला हिट भी रहा है, क्योंकि एक टिकट से दर्शकों को एक साथ कई सितारे पर्दे पर देखने को मिल जाते हैं।
पेश है एक खास रिपोर्ट मल्टीस्टारर फिल्मों पर।
शुरुआत
इस फिल्म से शुरू हुआ मल्टीस्टारर फिल्मों का चलन
1965 में रिलीज हुई फिल्म 'वक्त' हिंदी सिनेमा की पहली मल्टीस्टारर फिल्म थी। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 6 करोड़ रुपये कमाए थे, जबकि फिल्म का बजट 1 करोड़ रुपये था।
फिल्म में सुनील दत्त, राज कुमार, साधना, बलराज साहनी, शशि कपूर और शर्मिला टैगोर जैसे कलाकार नजर आए थे।
इस फिल्म के बाद ही मल्टीस्टारर फिल्मों का सिलसिला शुरू हुआ, जो अभी तक कायम है।
जानकारी
लग गई हिट फिल्मों की झड़ी
इसके बाद 'शोले', 'अमर अकबर एंथोनी', 'मुकद्दर का सिकंदर', 'सौदागर', 'बाॅर्डर', 'दिल चाहता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'ओमकारा', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'दिल धड़कने दो' जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहीं। इन फिल्मों की कहानियों को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
100 करोड़ी फिल्म
ये थी 200 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली भारतीय मल्टीस्टारर फिल्म
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मल्टीस्टारर हिंदी फिल्म सलमान खान और माधुरी दीक्षित की 'हम आपके हैं कौन' थी।
यह कई सितारों से सजी पहली भारतीय फिल्म थी, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म में मोहनीश बहल, आलोक नाथ, अनुपम खेर और रेणुका शहाणे जैसे सितारे भी शामिल थे।
हालांकि, सितारों की फौज को शामिल कर फिल्म बनाने का यह चलन हमेशा सफल नहीं रहा है।
जानकारी
...जब बड़े सितारे नहीं लगा पाए फिल्मों का बेड़ा पारा
'शान', 'काला पत्थर', 'खाकी', 'युवा', 'कैश', 'जानी दुश्मन' और 'हमशकल्स' जैसी कई फिल्में हैं, जिन्हें बड़े सितारे भी हिट न करा पाए और वो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं। सलमान की 'सलाम-ए-इश्क' और रणवीर सिंह की 'सर्कस' भी इसी फेहिरस्त में शामिल है।
बजट
कैसे होता है बजट का चयन?
फिल्म बनाने से पहले ही सभी सितारों की फीस फिल्म के बजट के हिसाब से तय कर दी जाती है। फिल्म से जुड़े लोगों को पता होता है कि फलानी फिल्म कितने रुपये कमा सकती है।
एक हीरो वाली फिल्मों के मुकाबले मल्टीस्टारर फिल्मों का बजट ज्यादा होता है।
जब 4 बड़े एक्टर होते हैं तो उनकी जरूरत अलग होती है, उनका ख्याल रखना पड़ता है। बजट देखकर फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन किरदारों के साथ समझौता नहीं किया जाता।
चुनौती
लेखक के लिए होती है सबसे बड़ी चुनौती
मल्टीस्टारर फिल्मों में हर कलाकार को महत्व देने की जिम्मेदारी सबसे पहले लेखकों पर आती है। ऐसी फिल्में लिखने की प्रक्रिया एक हीरो वाली फिल्में लिखने से ज्यादा मुश्किल है।
मल्टीस्टारर फिल्म के हर कलाकार को बराबर जगह देनी होती है। सिर्फ एक कलाकार को ही नहीं, बल्कि कहानी के हर किरदार का ख्याल रखना होता है।
बड़े कलाकारों को साथ लाना अलग ही चुनौती होती है, क्योंकि हर कलाकार जानना चाहता है कि उसका किरदार कैसा और कितना होगा।
परहेज
मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करने से झिझकते हैं नए सितारे
'गोलमाल' सीरीज, 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'सिंघम', 'सिम्बा' और 'सूर्यवंशी' जैसी धमाकेदार मल्टीस्टारर फिल्मों के निर्देशक रोहित शेट्टी ने हालिया इंटरव्यू में कहा था, "फिल्म जगत के नई पीढ़ी के कलाकार मल्टीस्टारर फिल्मों में काम करने से झिझकते है।"
उनका कहना है कि सलमान खान, शाहरुख खान और अजय देवगन जैसे बड़े कलाकारों ने भी मल्टीस्टारर फिल्मों में काम किया है, लेकिन नई पीढ़ी के ज्यादातर सितारे ऐसी फिल्मों से परहेज करते हैं। उनके मैनेजर तक उन्हें असुरक्षित महसूस कराते हैं।
हिट
सफल रहा है ये प्रयोग
शुरू से ही मल्टीस्टारर फिल्मों का कॉन्सेप्ट लोगों का दिल जीतता आया है। इस फॉर्मूले ने अक्सर बॉक्स ऑफिस सफलता ही हासिल की।
दर्शकों को अगर एक थाली में मनोरंजन के 56 भोग मिलेंगे तो उनका खुश होना लाजमी है। मतलब यह कि दर्शक को एक ही टिकट के पैसों में 4 से 5 और 6 से 7 सितारों के अभिनय से सजी फिल्म का लुत्फ उठाने का मौका मिल जाता है और उनके पैसे भी वसूल हो जाते हैं।
तजीत
पर्दे पर फिर लगेगा सितारों का मेला
अब फिर फिल्मों में एक साथ कई सितारे दिखाने की होड़ फिल्मकारों में लग गई है।
हाल-फिलहाल में आई 'पठान', 'जवान' और 'टाइगर 3' जैसी कई फिल्मों में सितारों का मेला नजर आया।
अब अक्षय कुमार की 'वेलकम टू द जंगल' से लेकर, 'सिंघम अगेन', 'मेट्रो इन दिनों', 'भूल भुलैया 3', 'स्काई फोर्स', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'क्रू' जैसी कई फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं, जिनमें फिर सितारों की फौज दर्शकों का मनोरंजन करती दिखेगी।