
दुनिया की पहली फ्लाइंग कार को मिली हरी झंडी, 10,000 फीट ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम
क्या है खबर?
दुनिया की पहली फ्लाइंग कार का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। अमेरिका की आधुनिक परिवहन एजेंसी संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने हाइब्रिड ग्राउंड एयर व्हीकल को मंजूरी दे दी है।
यह दुनिया की पहली ऐसी कार होगी, जिसे सड़कों पर चलाने के साथ-साथ उड़ाया भी जा सकेगा।
इस फ्लाइंग कार को बनाने वाली अमेरिका में स्थित कंपनी टेराफुगिया को FAA ने स्पेशल लाइट स्पोर्ट एयरक्राफ्ट एयरवर्थनेस सर्टिफिकेट दिया है।
आइये, इसके बारे में विस्तार से जानें।
जानकारी
अभी सड़कों पर चलने का सर्टिफिकेट मिलना बाकी
FAA से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फ्लाइंग कार टेराफुगिया ट्रांजिशन को उड़ाने के लिए हरी झंडी मिल गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि अभी यह सिर्फ पायलटों और फ्लाइंग स्कूलों के लिए उपलब्ध है।
हालांकि, अभी इसे सड़कों पर चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार करने में कंपनी को एक साल का समय लग सकता है।
फिलहाल टेराफुगिया ट्रांजिशन को सुरक्षा मानकों के अनुसार सड़कों पर चलने के लिए सर्टिफिकेट की जरूरत है।
टॉप स्पीड
161 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से उड़ सकेगी कार
ट्रांजिशन में 912iS स्पोर्ट फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह 10,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ने में सक्षम होगी।
बता दें कि यह फ्लाइंग कार 161 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ उड़ सकती है।
वहीं, ट्रांजिशन लगभग 644 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसका इंजन प्रीमियम पेट्रोल या 100LL हवाई जहाज के ईंधन से चल सकता है।
इसके साथ ही इसे चलाने के लिए हाइब्रिड इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग किया जाता है।
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिए दिया गया पैराशूट
इस फ्लाइंग कार में सुरक्षा के लिए चार पहिया हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, एडवांस एविओनिक्स, रियरव्यू कैमरा और एक एयरफ्रेम पैराशूट दिया गया है।
टेराफुगिया ट्रांजिशन का वजन लगभग 590 किलोग्राम है। वहीं, इसका विंगस्पैन 27 फुट चौड़ा है। इसमें 76 लीटर से अधिक ईँधन आ सकता है।
साथ ही इस फ्लाइंग कार में फिक्स्ड लैंडिग गियर दिया गया है।
बता दें कि इसके पंखों को मोड़ा जा सकता है ताकि इसे कम जगह में पार्क करने में परेशानी न हो।
प्रोडक्शन
2022 तक शुरू हो सकता है प्रोडक्शन
अभी इस कंपनी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं है। हालांकि, कंपनी को उम्मीद है कि साल 2022 तक उसकी इस फ्लाइंग कार को लाने की मंजूरी मिल जाएगी और फिर वह इसका उत्पादन करना शुरू कर देगी।
हालांकि, इस फ्लाइंग कार को चलाने की इच्छा रखने वाले लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस के साथ-साथ सपोर्ट पायलट सर्टिफिकेट का होना भी जरूरी है। इसके बिना वे इस कार को नहीं चला पाएंगे।
मोड्स
फ्लाइंग मोड से ड्राइविंग मोड में आने में लगेगा कितना समय?
यह कार उबर, किटी हॉक, BMW समेत अन्य कंपनियों द्वारा बनाई जा रहीं फ्लाइंग कार से अलग है क्योंकि इन कंपनियों द्वारा बनाई जा रही कारें कमर्शियल एयर स्पेस का इस्तेमाल करेंगे।
टेराफुगिया के अनुसार उसकी यह फ्लाइंग कार एक मिनट से भी कम समय में फ्लाइंग मोड से ड्राइविंग मोड में आ जाती है।
इसमें दो लोगों के बैठने की जगह दी गई है। हालांकि, कंपनी इसके चार सीटर मॉडल पर भी काम कर रही है।
कार
लंबे समय से हो रहा इसका इंतजार
दुनिया की पहली फ्लाइंग कार का इस्तेमाल लंबे समय से हो रहा है।
कंपनी पहले साल 2015 में इसकी बिक्री शुरू करने वाली थी। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया।
उसके बाद कंपनी ने कहा कि वह 2018 में इसकी बिक्री शुरू करेगी। इसके बाद उसने 2019 में इसकी बिक्री शुरू करने की घोषणा की, लेकिन अभी तक यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है।
अभी इसके लिए लोगों को थोड़ा और इंतजार करना होगा।