मनोरंजन जगत के ये बड़े कलाकार लगवा चुके हैं कोरोना वायरस की वैक्सीन
कोरोना वायरस की महामारी ने आम से लेकर हर खास व्यक्ति को प्रभावित किया है। अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर समेत कई कलाकार कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। अब इस संक्रमण से बचाव के लिए पूरे देश में टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है, जिसमें अभी 60 साल से अधिक और 45 वर्ष से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में कई बॉलीवुड हस्तियों ने कोरोना वायरस वैक्सीन की डोज ली है।
हेमा मालिनी और 'दृश्यम 2' फेम मोहनलाल
'दृश्यम 2' के अभिनेता मोहनलाल को 10 मार्च को केरल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज दी गई है। बीते मंगलवार को कोच्चि स्थित अमृता हॉस्पिटल में उन्हें टीका लगाया गया। अभिनेता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की थी। वहीं बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी को भी वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। 72 वर्षीया हेमा ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने कूपर अस्पताल में लोगों के साथ वैक्सीन की पहली डोज ली है।
कमल हासन और अनुपम खेर
कमल हासन ने बीते मंगलवार को चेन्नई के श्री रामचंद्र अस्पताल में कोविड-19 का टीका लिया। इस संबंध में कमल ने ट्विटर पोस्ट के जरिए लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जागरूक किया। 66 वर्षीय अनुपम खेर ने भी कोरोना वायरस के वैक्सीन की पहली डोज प्राप्त कर ली है। उन्होंने ट्वीट करके इसके लिए डॉक्टर, मेडिकल स्टॉफ, वैज्ञानिक और भारत सरकार का आभार जताया है। अनुपम ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी पोस्ट की है।
जॉनी लीवर, राकेश रोशन और सतीश शाह
मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर ने अपना टीकाकरण करवाया है। जॉनी को बीते 6 मार्च को मुंबई के BKC टीकाकरण केंद्र में वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। अभिनेता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्होंने कोरोना के वैक्सीन की डोज ली है। अभिनेता सतीश शाह ने भी कोरोना का टीका लिया। उन्होंने VIP एंट्रेस का इस्तेमाल करने के बजाय धूप में तीन घंटे तक लाइन में खड़े रह कर वैक्सीन की डोज ली।
सैफ अली खान, परेश रावल और जितेंद्र
सैफ अली खान को वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है। हालांकि, अभिनेता ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी नहीं दी है। उन्हें टीकाकरण केंद्र में देखा गया था। परेश रावल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर करके खुद के टीका लेने की जानकारी साझा की थी। उन्होंने डॉक्टर, नर्स और फ्रंट लाइन वर्कर समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। मशहूर अभिनेता जितेंद्र और उनकी पत्नी शोभा कपूर ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली है।
नीना गुप्ता और गजराज राव
फिल्म 'बधाई हो' के कलाकार नीना गुप्ता और और गजराज राव ने कोरोना वायरस के वैक्सीन की खुराक ले ली है। इन दोनों ही कलाकारों ने बीते बुधवार को टीकाकरण में शामिल होने को लेकर अपना अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किया था। 61 वर्षीया नीना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में खुद के टीका लेने का वीडियो शेयर किया है। वहीं, गजराज ने भी सोशल मीडिया पर टीका लगवाते हुए खुद का फोटो शेयर किया है।