ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीज ने नरेंद्र मोदी को बताया 'द बॉस', रॉकस्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से की तुलना
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने सिडनी के ओलंपिक पार्क में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना अमेरिकी रॉकस्टार ब्रूस स्प्रिंगस्टीन से करते हुए उन्हें 'द बॉस' बताया। अल्बनीज ने कहा, "आखिरी बार मैंने किसी को इस स्टेज पर देखा था तो वे ब्रूस स्प्रिंग्स्टीन थे और उन्हें वैसा स्वागत नहीं मिला था जैसा प्रधानमंत्री मोदी को मिला है। प्रधानमंत्री मोदी द बॉस हैं।" स्प्रिंग्स्टीन को भी 'द बॉस' कहा जाता है।
प्रधानमंत्री मोदी का हुआ पारंपरिक स्वागत
प्रधानमंत्री मोदी का कुडोस बैंक एरिना में वैदिक मंत्रोच्चारण और अन्य पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक नृत्य से की गई। इस दौरान यहां मोदी-मोदी के नारे लगे। अल्बनीज ने इस मौके पर कहा, "भारत पहले से ही दुनिया का सबसे लोकलुभावन देश है। वह हिंद महासागर में एक महत्वपूर्ण पड़ोसी है और यही कारण है कि यह एक ऐसा रिश्ता है, जिसमें हमें निवेश करने की आवश्यकता है।"