अमेरिका: कोरोना वायरस को हराने वाले शख्स को अस्पताल ने थमाया 8.35 करोड़ रुपये का बिल
कोरोना वायरस को मात दे मौत के मुंह से बाहर निकलकर आने वाले अमेरिका के एक शख्स को अस्पताल ने 11 लाख डॉलर (लगभग 8.35 करोड़ रुपये) का बिल थमाया है। गनीमत ये है कि ये बिल उन्हें नहीं चुकाना और वे अमेरिकी सरकार की एक इश्योरेंस योजना के तहत आते हैं। हालांकि उन्हें इस बात का अफसोस जरूर है कि उनके इलाज के लिए अमेरिका के टैक्सपेयर्स को इतनी भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ेगी।
मौत के बेहद करीब आकर बचे माइकल फ्लोर
अमेरिका के सीएटल के रहने वाले 70 वर्षीय माइकल फ्लोर को 4 मार्च को कोरोना वायरस के इलाज के लिए स्वीडिश मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया था। यहां उनका 62 दिन इलाज चला और एक समय उनकी तबीयत इतनी खराब हो गई कि नर्स उनके पास फोन लेकर आईं ताकि अपने पत्नी और बच्चों को अलविदा कह सकें। लेकिन अंत में फ्लोर कोरोना वायरस को मात देने में कामयाब रहे और उन्हें 5 मई को अस्पताल से छुट्टी मिली।
बिल देखकर रफूचक्कर हुई फ्लोर की खुशी
हालांकि कोरोना वायरस को मात देने की फ्लोर की खुशी तब रफूचक्कर हो गई जब अस्पताल ने उन्हें 181 पेज का 11 लाख 22 हजार 501 डॉलर का बिल पकड़ा दिया। इस बिल में हर दिन 50 चीजों के हिसाब से कुल करीब 3,000 चीजों की लिस्ट थी। इसमें प्रतिदिन 9,736 डॉलर की दर से ICU का किराया और इसे 42 दिन के लिए स्टेरायल रूप में बदलने के लिए लगभग 4,09,000 डॉलर का बिल भी शामिल है।
बिल में एक-चौथाई हिस्सा दवाईयों का
'सीएटल टाइम्स' के मुताबिक, बिल का एक चौथाई हिस्सा केवल दवाईयों के ऊपर हुए खर्च का है। एक लाख डॉलर का खर्च तो केवल उन दो दिन का है जब फ्लोर का दिल, किडनी और फेफड़े फेल होने लगे थे और वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे थे। इसके अलावा बिल में 29 दिन वेंटीलेटर के प्रयोग के 82,215 डॉलर भी शामिल हैं। बाकी बिल छोटे-मोट खर्चों का है।
टैक्सपेयर्स के पैसे से इलाज का खर्च जाने पर दुखी फ्लोर
फ्लोर अमेरिकी सरकार की इंश्योरेंस योजना 'मेडिकेयर' के अंतर्गत आते हैं और इस कारण ये बिल उन्हें अपनी जेब से नहीं देना होगा। हालांकि इस बात पर खुश होने की बजाय फ्लोर को इस पर अफसोस है। उन्होंने कहा कि ये जानकर कि उसके इलाज का ज्यादातर खर्च टैक्सपेयर्स को देना होगा, वह खुद को दोषी महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मैं कहूंगा कि पैसा ठीक इस्तेमाल हुआ... लेकिन ऐसा कहने वाला केवल मैं ही हो सकता हूं।"
मरीजों के इलाज के लिए अमेरिकी संसद ने दिए हैं 10 करोड़ डॉलर
बता दें कि अमेरिकी संसद ने कोरोना वायरस संकट के दौरान देश की अर्थव्यवस्था को चलाए रखने के लिए जिस आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है, उसमें मरीजों के इलाज के लिए 10 करोड़ डॉलर का बजट भी शामिल है।