भारत के 'अनलॉक 1' के बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने 30 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
एक तरफ केंद्र सरकार ने लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए 'अनलॉक 1' लागू कर रखा है, वहीं दूसरी ओर से पश्चिम बंगाल सरकार ने बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में 30 जून तक लॉकडाउन रहेगा। गौरतलब है कि राज्य में गत दिनों में संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है।
30 जून तक लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय
मुख्यमंत्री बनर्जी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमने पश्चिम बंगाल में 30 जून तक लॉकडाउन का विस्तार करने का फैसला किया है।" इससे पहले राज्य ने लॉकडाउन को 15 जून तक के लिए बढ़ाया था। हालांकि, राज्य के धार्मिक स्थलों को 1 जनू से खोलने की अनुमति दी गई थी। इस बीच देश के अधिकांश राज्यों में सोमवार से होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल्स और धार्मिक स्थल खुलने लग गए हैं।
शादी-समारोह और अंतिम संस्कार में शामिल हो सकेंगे 25 लोग
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा कि अब राज्य में कोरोना वायरस के चपेट में आकर जान गंवाने वालों के परिजनों को उनके अंतिम संस्कारों को करने की छूट दी जाएगी। इसके लिए नियमों में संशोधन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब शादी-समारोह और अंतिम संस्कार में लोगों के शामिल होने की सीमा को बढ़ाकर 25 कर दिया गया है। पहले इस तरह के कार्यक्रमों में महज 10 लोगों के ही शामिल होने की पाबंदी लगाई गई थीं।
पश्चिम बंगाल में 8,187 पहुंची कोरोना संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पश्चिम बंगाल में रविवार रात को कोरोना संक्रमितों की संख्या 8,187 पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 449 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह राज्य में अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमण के मामले में राज्य देश में आठवें पायदान पर है। इसी तरह देश में संक्रमितों की संख्या 2.56 लाख के पार पहुंच गई और 7,200 लोगों की मौत हो चुकी है।
मिजोरम ने मंगलवार से लागू होगा 'पूरा लॉकडाउन'
मिजोरम सरकार ने संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य में मंगलवार यानी 9 जून से दो सप्ताह का संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री जोरमथांगा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद यह निर्णय किया गया है। राज्य कोरोना वायरस से ज्यादा प्रभावित नहीं रहा है। मई-अंत तक राज्य में सिर्फ एक संक्रमिता था, लेकिन सोमवार को आठ नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की संख्या 42 पहुंच गई है।
इन अन्य राज्यों ने 30 जून तक बढ़ा रखा है लॉकडाउन
पश्चिम बंगाल से पहले मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पंजाब और तमिलनाडु सरकार ने भी लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने की घोषणा कर दी थी। इस महीने की शुरुआत में मणिपुर ने भी 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया था। मणिपुर भी मई के अंत तक संक्रमण से दूर था, लेकिन वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 209 हो गई है। केंद्र सरकार की ओर से अंतरराज्यीय परिवहन की अनुमति देने के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।