कोरोना वायरस: भारत ने रद्द किया इस महीने शुरु होने वाला श्रीलंका के खिलाफ दौरा
कोरोना वायरस के कारण तीन महीने से ज़्यादा के समय से लगे इंटरनेशनल क्रिकेट पर रोक के बीच जहां इंग्लैंड अगले महीने क्रिकेट की वापसी कोशिश कर रहा है तो वहीं अन्य देश अभी ऐसी परिस्थिति में नहीं पहुंचे हैं। परिस्थितियों को देखते हुए भारत ने श्रीलंका का अपना लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ का दौरा रद्द कर दिया है। दोनों बोर्ड ने आपसी सहमति से यह फैसला लिया है और उन्हें लगता है कि फिलहाल परस्थितियां सही नहीं हैं।
फिलहाल दौरा करना संभव नहीं- धूमल
भारत को जून के आखिर में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, लेकिन मैचों के लिए तारीख अब तक फाइनल नहीं हो सकी थी। BCCI कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, "जून-जुलाई में दौरा करना संभव नहीं हैं और हमने श्रीलंकन बोर्ड को इस बात से अवगत करा दिया है। हालांकि, हम बाद में यह सीरीज़ खेलने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।"
तय लग रहा था दौरे का रद्द होना
इंग्लैंड, श्रीलंका, अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश अपने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर वापस बुला चुके हैं, लेकिन भारतीय खिलाड़ी अब तक ट्रेनिंग पर नहीं लौटे हैं। लगभग तीन महीने से ज़्यादा का समय घरों में बिताने वाले क्रिकेटर्स को मैच फिटनेस हासिल करने के लिए कम से कम 6-8 हफ्तों का समय चाहिए होगा। श्रीलंका दौरा रद्द होने के पीछे का मुख्य कारण यही है और साथ ही इंटरनेशनल यात्रा पर लगे बैन ने भी अपनी भूमिका निभाई।
BCCI ने हमें बताया कि सीरीज़ नहीं हो सकती- श्रीलंका क्रिकेट
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपनी स्टेटमेंट में कहा, "BCCI ने श्रीलंका क्रिकेट को बताया कि कोरोना वायरस के कारण पैदा हुई विकट परिस्थितियों के बीच तीव वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ शेड्यूल पर नहीं खेली जा सकेगी।" हालांकि, इसी स्टेटमेंट में यह भी बताया कि BCCI फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (FTP) के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, लेकिन क्रिकेट की वापसी के लिए उन्हें सरकार से जरूरी अनुमति प्राप्त करनी होगी।
श्रीलंका ने लिखा था पत्र, BCCI का था यह जवाब
श्रीलंका ने पिछले महीने BCCI को पत्र लिखकर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज़ खेलने की बात कही थी। इस पर BCCI ने कहा था कि यदि खिलाड़ियों की सुरक्षा खतरे में नहीं होगी तो वे दौरे पर आने के लिए राजी हैं। इससे पहले अप्रैल में श्रीलंका ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को होस्ट करने का प्रस्ताव भी दिया था, जिस पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।