
सीमा के करीब नजर आए चीनी हेलीकॉप्टर, भारत ने फाइटर जेटों से शुरू की पेट्रोलिंग
क्या है खबर?
कोरोना महामारी के संकट के बीच भारत और चीन सीमा पर तनाव बढ़ गया है।
गत दिनों सिक्किम के नाथूला सेक्टर में भारत और चीन की सेना के जवानों के बीच झड़प होने के बाद चीन की सेना ने लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर हेलीकॉप्टर से जरिए नजर रखना शुरू कर दिया।
रविवार को हेलीकॉप्टरों के LAC के करीब आने से भारत ने भी पेट्रोलिंग के लिए अपने सुखोई सहित अन्य फाइटर जेटों को तैनात कर दिया।
शुरुआत
5 मई को लद्दाख में LAC पर हुई थीं सैनिकों में झड़प
सेना के एक अधिकारी ने ANI को बताया कि गत 5 मई को सीमा विवाद को लेकर लद्दाख में LAC पर भारत और चीन की सेना के जवानों के बीच गर्मागर्मी हो गई थी।
उस दौरान भी स्थिति नियंत्रण से बाहर होने से पहले दोनों देशों के अधिकारियों ने आपस में बात कर मामले को सुलझा लिया था।
हालांकि, उसके बाद भी सैनिकों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ और वह एक-दूसरे की ओर आक्रामकता से देखते नजर आए।
नाथूला सेक्टर
9 मई को नाथूला सेक्टर में दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई थी झड़प
बता दें कि गत 9 मई को उत्तरी सिक्किम के नाथूला सेक्टर में स्थित भारत-चीन सीमा पर किसी बात को लेकर दोनों देशों के 150 सैनिकों में झड़प हो गई थी।
यह पोस्ट करीब 5,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। उस दौरान भारतीय और चीनी सेना के जवान बेहद आक्रामक हो गए थे।
इस झड़प में चार भारतीय और सात चीनी सैनिकों को हल्की चोटें भी आई थी। बाद में बातचीत के बाद सैनिकों को हटा दिया गया था।
हेलीकॉप्टर
नाथुला में झड़प होने के बाद LAC पर नजर आए चीनी हेलीकॉप्टर
सेना के अधिकरी ने बताया कि नाथुला सेक्टर में दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प होने के बाद रविवार को चीनी सेना के हेलीकॉप्टर LAC के बहुत करीब आ गए थे।
चीन की इस हिमाकत को देखते हुए भारतीय वायुसेना अलर्ट मोड में आ गई। आनन-फानन में लद्दाख बॉर्डर पर फाइटर जेटों की तैनाती की गई।
इसके साथ ही लड़ाकू विमानों ने बॉर्डर पर उड़ान भरकर चीन को करारा जवाब दिया। फाइटर जेटों ने नजदीक बेसकैंप से उड़ान भरी।
जानकारी
चीनी हेलीकॉप्टरों ने नहीं की सीमा क्रॉस
सेना के अधिकारियों ने बताया कि चीनी सेना के हेलीकॉप्टरों ने फिलहाल LAC को क्रॉस नहीं किया गया है। हालांकि, वह पहले कई बार ऐसा कर चुका है। ऐसे में भारतीय फाइटर जेटों को लद्दाख सेक्टर में सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाया गया है।
पाकिस्तान
पाकिस्तान भी अपनी सीमा में फाइटर जेटों से बढ़ा रहा गश्त
सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा के पास चीन के हेलिकॉप्टर दिखने से कुछ दिन पहले पाकिस्तान एयरफोर्स ने भी भारत से लगी सीमा पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी थी।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान को डर है कि हंदवाड़ा एनकाउंटर और कश्मीर में आतंकी गतिविधियों के बाद भारत की तरफ से बड़ी कार्रवाई की जा सकती हैं।
इसलिए वह अपने सीमा क्षेत्र में F-16 और JF-17 फाइटर विमानों से खुद की सीमा में लगातार गश्त करा रहा है।
डोकलाम
साल 2017 में डोकलाम को लेकर हुआ था भारत और चीन के बीच विवाद
भारत और चीन की सेनाओं के सीमा विवाद को लेकर यह पहली झड़प नहीं है। पहले भी कई बार दोनों सेनाओं के बीच झड़प हो चुकी है।
इससे पहले दोनों देशों के बीच जून 2017 में भारत-चीन-भूटान सीमा के बिंदू डोकलाम को लेकर विवाद हुआ था।
चीन अधिकृत इस क्षेत्र पर भूटान अपना कब्जा बताता है। उस दौरान चीन ने इस क्षेत्र में सड़क बनाना शुरू किया तो भारतीय सेना ने सीमा पार उन्हें इसे बनाने से रोका था।