
जाह्नवी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' भी सिनेमाघरों से पहले डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
कोरोना वायरस को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बावजूद भी हालात काबू में नहीं आ पा रहे हैं। इस कारण लंबे समय से ही सिनेमाघर सुस्त पड़े हुए हैं। कोई भी फिल्में यहां रिलीज नहीं हो पा रही हैं।
हालांकि, इसी कारण मेकर्स ने अब नुकसान से बचते हुए अपनी फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करना शुरु कर दिया है। अब इस लिस्ट में जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल' भी जुड़ गई है।
पुष्टि
फिल्म को लेकर हुई आधिकारिक घोषणा
अब इस खबर की आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी।
उन्होंने जाह्नवी का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसके साथ एक गुंजन सक्सेना के बचपन से अब तक के सफर का एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
इसके साथ नेटफ्लिक्स ने कैप्शन में लिखा, 'प्लेन लड़का उड़ाए या लड़की उसे पायलट ही कहते हैं।- गुंजन सक्सेना: द कार्गिल गर्ल, जल्द आ रही है नेटफ्लिक्स पर।'
ट्विटर पोस्ट
देखिए नेटफ्लिक्स को पोस्ट
"Plane ladka udaye ya ladki, usse pilot hi kehte hain"- Gunjan Saxena - The Kargil Girl, arriving soon. #GunjanSaxenaOnNetflix#JanhviKapoor @DharmaMovies @ZeeStudios_ @karanjohar @apoorvamehta18 @TripathiiPankaj @Imangadbedi @ItsViineetKumar #ManavVij #SharanSharma pic.twitter.com/3blmvho4rG
— Netflix India (@NetflixIndia) June 9, 2020
रिलीज डेट
नहीं हुआ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान
जाह्नवी और करण जौहर ने भी इन खबरों की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर जारी कर जानकारी दी है। इस पोस्टर में जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना के किरदार में हेलिकॉप्टर उड़ाते हुए दिख रही हैं।
वहीं दूसरी ओर अब तक इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर कब रिलीज होने वाली है। यह फिल्म पहले 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
कहानी
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की जिंदगी पर आधारित है। यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जिसमें समाज की सोच से विपरित जाकर अपना करियर चुना और एक फाइटर पायलट बन गईं।
वह 1999 के गृह युद्ध में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं। जो बाद में पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल के तौर पर उभरकर सामने आईं।
अन्य फिल्में
ये फिल्म भी देने वाली हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक
सिनेमाघर लंबे वक्त से बंद होने के कारण कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज हो रही हैं। इन्हीं में से एक आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की 'गुलाबो सिताबो' भी है। जो 12 जून को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होगी।
इसके अलावा हाल ही में अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब' की डिजिटल रिलीज का ऐलान किया गया है।
वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'घूमकेतू' पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आने वाली हैं जाह्नवी कपूर
जाह्नवी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'धड़क' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।
उन्हें जल्द ही करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में देखा जाएगा।
इसके अलावा वह राजकुमार राव के साथ 'रूही अफजा' और कार्तिक आर्यन के साथ 'दोस्ताना 2' में भी नजर आने वाली हैं।
जल्द ही उनकी इन फिल्मों पर फिर से काम शुरु किया जाएगा।