बाहर से घर लौटने के बाद अपने कपड़ों को ऐसे करें सैनिटाइज, संक्रमण से रहेंगे सुरक्षित
लॉकडाउन में ढील देते हुए देशभर के ज्यादातर हिस्सों में होटल, रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल और धार्मिक स्थलों को फिर से खोल दिया गया है। इस कारण लोगों ने घर से बाहर निकलना शुरू कर दिया है, लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के इस वक्त में जब आप अपनी सभी चीजों को सैनिटाइज कर रहे हैं तो कपड़ों को भी सैनिटाइज जरूरी करें। आइए जानें कि कपड़ों को कैसे सैनिटाइज किया जा सकता है।
अपने कपड़ों के लिए अलग बास्केट या बाल्टी का इस्तेमाल करें
इस समय जब भी बाहर से घर आएं तो अपने कपड़ों को तुरंत बदल लें और बाहर पहनकर गए कपड़ों को उतारकर एक अलग बास्केट या बाल्टी में रख दें यानी कि उन्हें अपने अन्य धुलने वाले कपड़ों के साथ न मिलाएं। आप चाहें तो बाल्टी में पानी भरकर उसमें ऐंटीसेप्टिक लिक्विड या मल्टीयूज हाईजीन लिक्विड डालकर उसमें अपने कपड़ों को भिगो दें। इससे पहने गए कपड़ों के कीटाणु दूसरे कपड़ों के संपर्क में नहीं आएंगे।
कपड़े धोने के लिए करें गर्म पानी का इस्तेमाल
अगर आप बाहर से आए हैं तो अपने कपड़ो को बैक्टीरिया मुक्त करने के लिए उनको गर्म पानी में धोएं क्योंकि गर्म पानी में धुले कपड़े जल्दी से बैक्टीरिया के संपर्क में नहीं आते हैं। वहीं गर्म पानी में ज्यादा गंदे कपड़ों का मैल भी आसानी से निकल जाता है। अगर आप वाशिंग मशीन में कपड़े धोते हैं तो कुछ मशीनों में इन-बिल्ट हीटर का फीचर होता है जिसमें आप वॉर्म, हॉट और एलर्जेन-फ्री मोड लगाकर कपड़े धो सकते हैं।
कपड़ों के लिए कर सकते हैं कीटाणुनाशक उत्पादों का इस्तेमाल
हम जानते हैं कि कुछ कपड़े ऐसे होते हैं जिनको गर्म पानी में नहीं धोया जा सकता। आप ऐसे कपड़ों को धोने के लिए कीटाणुनाशक उत्पादों का इस्तेमाल कर सकते हैं यानी आप कपड़ों को किसी क्लोरीन वाली ब्लीच का इस्तेमाल करके धो सकते हैं। ध्यान रखें कि ब्लीच को कभी सीधे कपड़ों पर न डालें क्योंकि इससे कपड़ों के रंग हल्के हो सकते हैं, इसलिए ध्यानपूर्वक कपड़ों पर ब्लीच का इस्तेमाल करें।
कपड़े धोने वाली मशीन की सफाई करना न भूलें
अगर आप कपड़ों को धोने में काफी मेहनत करते हैं तो आपको वाशिंग मशीन के वॉशर की सफाई में लापरवाही नहीं करनी चाहिए। वाशिंग मशीन वॉशर अच्छे से साफ नहीं होगा तो गंदे कपड़े वॉशर की गंदगी से साफ होने के बजाए और गंदे हो जाएंगे, इसलिए कपड़ो की अच्छी सफाई के लिए वॉशर को अच्छे से साफ रखना बहुत जरूरी है। इस तरह आप अपने कपड़ों को साफ और सुरक्षित रख सकते हैं।
कपड़ों को अच्छे सूखाना है जरूरी
जब भी आप अपने कपड़ों को धोएं तो उनको अच्छे से धूप में सूखा दें क्योंकि ऐसा करने से कपड़ों में नमी नहीं आएगी। दरअसल, नमी के कारण भी कपड़े बैक्टीरिया के संपर्क में आ सकते हैं इसलिए इस बात पर विशेष ध्यान दें। आप चाहें तो इसके लिए मशीन ड्रायर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ड्रायर के बाद भी कपड़ों पर धूप लगवानी जरूरी है। इसके बाद ही कपड़ों को फोल्ड करके अलमारी में रखें।