
गोरखपुर: इंजीनियरिंग के छात्रों ने मोबाइल फोन से ढूंढा रावण का पुतला जलाने का स्मार्ट तरीका
क्या है खबर?
दशहरा के खास मौके पर पूरे देश में आज अलग-अलग राज्यों में रावण दहन किया जाएगा और अच्छाई की बुराई पर जीत का जश्न मनाया जाएगा।
इस बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से स्मार्ट तरीके से रावण दहन का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
वीडियो में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने मिलकर मोबाइल फोन के जरिए रावण का पुतला जलाते दिख रहे हैं।
आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो
गोरखपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के Btech के छात्रों ने मिलकर मोबाइल फोन के जरिए रावण का पुतला जलाने का एक स्मार्ट तरीके की खोज की है।
न्यूज एजेंसी ANI ने मंगलवार को ट्विटर हैंडल @AHindinews से वीडियो शेयर की है, जिसमें प्रोफेसर के मार्गदर्शन में स्टूडेंट्स अपने द्वारा बनाए इस प्रोजेक्ट का निरीक्षण कर रहे हैं।
वीडियो को अब तक चार लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं।
रावण दहन
मोबाइल पर सिर्फ एक बटन दबाने से रावण में लग जाती है आग
वीडियो में स्टूडेंट्स ने रावण के पुतले को एक उपरकण से तार जोड़कर थोड़ी दूरी पर रख दिया।
इसके बाद एक छात्र ने अपने मोबाइल फोन पर बटन दबाया और थोड़ी देर बाद पटाखे के फटने जैसी आवाज आई। इसके तुरंत बाद पुतले से धुंआ निकलने लगा और आग लग गई।
छात्रों ने बिना किसी आग के मोबाइल पर एक बटन दबाकर रावण के पुतले में आग लगा दी।
ट्विटर पोस्ट
स्टूडेंट्स ने फोन से जलाया रावण का पुतला, यहां देखिए वीडियो
#WATCH उत्तर प्रदेश: गोरखपुर के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के B. Tech के छात्रों ने मोबाइल फोन के माध्यम से 'रावण' का पुतला जलाने का एक स्मार्ट तरीका खोजा है। (3.10) pic.twitter.com/2TIqseUrTE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2022
जानकारी
कोरोना के बाद से रावण के पुतलों की मांग बढ़ी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस के कारण दो साल के लॉकडाउन के बाद इस बार दशहरे पर रावण के पुतलों की मांग थोड़ी सी बढ़ गई है।
रावण के पुतले बनाने वाले कई कारीगरों ने पहले अमेरिका और फिर जापान सहित कई देशों में पुतले भेजे हैं।
इस बार दशहरा त्योहार में पुतले बनाने वाले कारीगरों को हर पुतले पर 8,000 से 10,000 रुपये तक की कमाई होने की उम्मीद है।
इतिहास
क्यों मनाया जाता है दशहरा?
हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, रावण लंका का एक राजा था जिसने भगवान राम की पत्नी सीता का अपहरण किया और उसे अपने राज्य लंका ले गया और वहां उसने सीता को बंधक बना लिया।
इसके बाद भगवान राम ने अपनी सेना के साथ लंका की यात्रा की और युद्ध के दसवें दिन रावण का वध किया।
तब से देशभर में इस दिन को दशहरे के रूप में मनाया जाता है।