उत्तर प्रदेश: श्रद्धालु ने शीतला माता मंदिर में जीभ काटकर चढ़ाई, अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में शीतला माता मंदिर पर एक श्रद्धालु के आस्था में वसीभूत होकर अपनी जीभ काटकर देवी के चरणों में चढ़ाने का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जीभ काटने के बाद मुंह से निकलते खून के गुबार को देखकर श्रद्धालु की पत्नी हक्की-बक्की रह गई और उसने रोना शुरू कर दिया। इसके बाद अन्य श्रद्धालुओं ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
शीतला माता के दर्शन करने आया था श्रद्धालु
कड़ाधाम कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि जीभ काटने वाले श्रद्धालु की पहचान पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव निवासी संपत राम (38) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह सुबह अपनी पत्नी भानमती के साथ कड़ाधाम गंगा नदी स्नान करने और शीतला माता के दर्शन करने पहुंचा था। उसने पहले तो पत्नी के साथ गंगा स्नान किया और फिर उसके बाद शीतला माता मंदिर पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना कर माता के दर्शन किए थे।
संपत ने परिक्रमा के बाद ब्लेड से काटी जीभ
पुलिस ने बताया कि शीतला माता के दर्शन के बाद संपत और उसकी पत्नी परिक्रमा लगा रहे थे। उसी दौरान संपत के मन में देवी को खुश करने के लिए जीभ काटकर चढ़ाने का विचार आया। इसके बाद उसने परिक्रमा पूरी की और ब्लेड निकालकर अचानक अपनी जीभ काटकर शीतला माता मंदिर की चौखट पर रख दी। पुलिस ने बताया कि जीभ कटने के बाद संपत के मूंह से काफी खून बहने लगा। इससे उसकी पत्नी घबराकर चिल्लाने लग गई।
श्रद्धालुओं ने संपत को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस ने बताया कि संपत की पत्नी के रोने की आवाज सुनकर पहुंचे अन्य श्रद्धालु भी उसकी हालत देखकर घबरा गए। इसके बाद अन्य श्रद्धालुओं ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल के डॉ विवेक केसरवानी का कहना है कि संपत की हालत गंभीर है और उस पर नजर रखी जा रही है। जल्द ही उसकी जीभ का ऑपरेशन किया जाएगा।
जीभ काटने के कारणों का पता लगा रही पुलिस
पुलिस ने बताया कि फिलहाल संपत बोलने की स्थिति में नहीं है। उसकी हालत में सुधार होने पर जीभ काटने के कारणों का पता लगाया जाएगा। इधर, संपत की पत्नी ने बताया कि शुक्रवार रात उसने शीतला माता मंदिर जाने की इच्छा जताई थी। उन्होंने पूर्व में कहीं सुना था कि देश भर में मौजूद हिंदू आस्था के 51 शक्तिपीठों में कौशांबी स्थित शीतला देवी का मंदिर भी शामिल है और यहां जीभ काटकर चढ़ाने से मनोकामना पूरी होती है।