78 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने से 60 साल छोटी लड़की से की लव मैरिज
क्या सच में प्यार अंधा होता है? जवाब है...हां। जब इंसान प्यार में होता है तो वो और कुछ नहीं देखता। ऐसा ही एक मामला फिलीपींस से सामने आया है। यहां एक 78 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने से 60 साल छोटी लड़की से शादी की, जिसकी उम्र सिर्फ 18 साल है। दोनों पिछले तीन साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और फिर परिवार की रजामंदी से दोनों ने शादी कर ली। आइए पूरी खबर जानते हैं।
डिनर पार्टी में हुई थी दोनों की मुलाकात
78 वर्षीय बुजुर्ग का नाम रशीद मंगाकॉप है, जो पेशे से किसान हैं। तीन साल पहले उनकी मुलाकात हलीमा अब्दुल्ला से कागायन प्रांत में एक डिनर पार्टी के दौरान हुई। हलीमा उस वक्त 15 साल की थीं। पहली ही मुलाकात में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और फिर दोनों ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया। करीब तीन साल तक साथ में रहने के बाद दोनों ने अपने-अपने परिवार से शादी की बात की।
25 अगस्त को परिवार की रजामंदी से हुई शादी
रशीद और हलीमा के बीच 60 साल का अंतर है। हालांकि, दोनों को तीन साल के इंतजार के बाद परिवार से मंजूरी मिल गई और सबकी सहमति के साथ दोनों ने 25 अगस्त को इस्लामी तौर-तरीके से शादी कर ली।
दूल्हे के भतीजे ने क्या कहा?
रशीद के भतीजे बेन मंगाकॉप ने मीडिया को बताया कि उनके चाचा ने लव मैरिज की है और दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। बेन ने कहा, "दुल्हन के पिता मेरे चाचा रशीद के लिए काम करते हैं। चाचा की यह पहली शादी है, वो अभी तक कुंवारे थे। इससे पहले उनकी कोई गर्लफ्रेंड भी नहीं थी। वहीं, हलीमा का भी ये पहला रिलेशनशिप था। दोनों बहुत प्यारे हैं और एक-दूसरे के साथ खुश हैं।"
परिवार शुरू करने की योजना बना रहा दंपत्ति
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रशीद और हलीमा दोनों कारमेन शहर में अपने नए घर में रह रहे हैं। खबर है कि कथित तौर पर दोनों जल्द से जल्द एक परिवार शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं। बता दें, फिलीपींस के कानूनों के मुताबिक, 21 साल से कम उम्र का व्यक्ति तभी शादी कर सकता है जब उसके माता-पिता भी शादी के लिए राजी हो। इस मामले में हलीमा के परिवारवाले सहमत थे।