
मार्केट में आया 'डोसा प्रिंटर', विज्ञापन देख हैरान हुए यूजर्स
क्या है खबर?
अब तक आपने कई तरह की मशीन देखी होगी जैसे कपड़े धोने, रोटी बनाने और मसाले पीसने की मशीनें, लेकिन अब डोसा बनाने की भी मशीन आ गई है।
चेन्नई की कंपनी इवोशेफ ने ईसी फ्लिप नाम के एक डिवाइस को दुनिया के पहले स्मार्ट डोसा मेकर के रूप में लॉन्च किया है। यह चार अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है और इसकी कीमत 15,999 रुपये है।
आइए जानते हैं डोसा मशीन कैसे काम करती है।
डोसा प्रिंटर
मशीन से मिनटों में बन जाता है कागज से भी पतला डोसा
समांथा (@NaanSamantha) नाम के एक ट्विटर यूजर ने 23 अगस्त को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो विज्ञापन शेयर किया। इसमें एक नया 'डोसा प्रिंटर' दिखाया गया है।
वीडियो में मशीन कैसे काम करती है और इसकी खूबियों के बारे में बताया गया है।
जिस तरह प्रिंटर मशीन कागज निकाल कर देता है ठीक वैसे ही यह मशीन चौकोर साइज का डोसा मिनटों में निकाल कर देती है। वीडियो शेयर होते ही ट्विटर पर वायरल हो गया।
विधि
ऐसे बनाए मशीन से चौकोर और करारे डोसा
इस मशीन में कागज जैसे पतले और क्रिस्पी डोसा बनकर तैयार होंगे।
सबसे पहले आपको डोसा बैटर को मशीन डोसा प्रिंटिंग मशीन के एक साइड में बने कंटेनर में डालना है। इसके बाद मशीन से डोसा की मोटाई, करारापन और टाइमर सेट करना है।
इसके बाद अब टाइमर के मुताबिक डोसा बनकर किसी पेपर की प्रिंट की तरह बाहर आता है।
एक मिनट से भी कम समय में क्रिस्पी डोसा पेश करना मशीन की खास बात है।
ट्विटर पोस्ट
देखें डोसा बनाने वाली मशीन का वीडियो
Dosa printer 😳 pic.twitter.com/UYKRiYj7RK
— Samantha /சமந்தா (@NaanSamantha) August 23, 2022
प्रतिक्रिया
कुछ यूजर्स ने की आलोचना तो कुछ ने की तारीफ
वायरल वीडियो काफी कम समय में ट्विटर यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बन गया। कुछ ने इस मशीन की तारीफ की तो कुछ ने इसे पैसों की बर्बादी बताया है।
एक ट्विटर यूजर ने कहा, "जब आपको खुद से चटनी, सांभर, डोसा लिक्विड तैयार करना है तो इस डोसा प्रिंटर के लिए क्या बचा है? पैन गरम करें, थोड़ा तेल डालें और खुद डोसा तैयार करें। डोसा प्रिंटर और महंगी बिजली पर पैसा क्यों बर्बाद करना।"
प्रतिक्रिया
मशीन में तैयार डोसे के आकार को पसंद कर रहे यूजर्स
एक यूजर को मशीन से तैयार डोसे का आकार काफी पसंद आया है।
दूसरे ट्विटर यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, "मैं अकेला रहता हूं और हमेशा बाहरी डोसा पर निर्भर रहता हूं क्योंकि मुझे नहीं पता कि इसे कैसे बनाना है और अगर मैं सीख भी लूं तो मेरे पास इसे बनाने का समय नहीं हो सकता है। इसलिए मेरे लिए यह बहुत अच्छा है।"
एक अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे अपनी जिंदगी में एक डोसा प्रिंटर चाहिए।"