Page Loader
यूट्यूब वीडियो देख खुद से डिलीवरी की कोशिश कर रही अविवाहित महिला की मौत

यूट्यूब वीडियो देख खुद से डिलीवरी की कोशिश कर रही अविवाहित महिला की मौत

Mar 12, 2019
12:13 pm

क्या है खबर?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने यूट्यूब वीडियो की मदद से खुद अपनी डिलीवरी करने की कोशिश की। इस दौरान 26 वर्षीय अविवाहित महिला और उसके बच्चे, दोनों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, महिला ने एक अविवाहित मां होने से जुड़े सामाजिक भय के कारण खुद से अपने बच्चे को जन्म देने की कोशिश की और वह गर्भपात नहीं कराना चाहती थी।

मामला

कमरे से खून निकलने पर पड़ोसियों ने किया मकान मालिक को सूचित

घटना गोरखपुर शहर के बिलंदपुर क्षेत्र की है। महिला बहराइच की रहने वाली थी और पिछले चार साल से गोरखपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। मंगलवार सुबह उसके पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचित किया कि उसके कमरे से खून बाहर बह रहा है। कैंट पुलिस स्टेशन के SHO रवि राय ने बताया, "जब मकान मालिक रवि उपाध्याय ने दरवाजा खोला तो महिला और उसके बच्चे को मृत पाया। उसने तुरंत पुलिस का सूचित किया।"

अविवाहित मां

परिजनों ने बताया, अविवाहित थी महिला

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। राय के अनुसार, "महिला के स्मार्टफोन से खुलासा हुआ कि वह 'खुद से बच्चे की डिलीवरी कैसे करें' से संबंधित कुछ वीडियो यूट्यूब पर देख रही थी।" मौके पर एक कैची, एक ब्लेड और कुछ धागे भी बरामद हुए। राय ने बताया कि महिला ने चार दिन पहले ही बिलंदपुर में किराए पर कमरा लिया था। उसके परिजनों ने बताया कि वह अविवाहित थी।

मकान मालिक

चार दिन पहले ही किराए पर लिया था कमरा

मकान मालिक रवि ने बताया, "महिला चार दिन पहले ही मेरे पास आई थी और कहा था कि जल्दी ही उसकी मां अस्पताल में उसकी डिलीवरी में मदद करने के लिए आ जाएगी। आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान की पुष्टि करने के बाद मैंने उसे किराए पर कमरा दे दिया।" राय के अनुसार, पहली नजर में यह लगता है कि महिला की मौत यूट्यूब वीडियो की मदद से बच्चे को खुद से जन्म देने की कोशिश के दौरान हुई।

परिजन

घटना पर परिजन हैं बिल्कुल चुप

पुलिस के अनुसार, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में अभी तक कोई भी FIR दर्ज नहीं की गई है क्योंकि परिजनों ने ऐसा करने से मना कर दिया। परिजन मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और उन्होंने उस व्यक्ति के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जिससे महिला गर्भवती हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि महिला गर्भपात नहीं कराना चाहती थी इसलिए उसने खुद से डिलीवरी करने का फैसला किया।