पुणे: टमाटर ने बदली किसान की किस्मत, एक महीने में बन गया करोड़पति
क्या है खबर?
देशभर में टमाटर की आसमान छूती कीमतों के बीच महाराष्ट्र के पुणे में टमाटर की खेती करने वाला एक किसान करोड़पति बन गया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस किसान के पास 18 एकड़ बागवानी जमीन है, जिसमें से उसने 12 एकड़ जमीन में टमाटर की खेती की थी। अब बाजारों टमाटर की कीमतें अधिक हैं, इसलिए उसे इसके दाम भी अच्छे मिले।
किसान ने एक महीने में 13,000 टमाटर की क्रेट बेचकर 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की है।
मामला
किसान ने एक दिन में कमाए 18 लाख रुपये
पुणे के पालघर के रहने वाले किसान तुकाराम भागोजी गायकर को इस साल टमाटर की फसल की लॉटरी लगी है।
उन्होंने हाल ही में टमाटर की क्रेट का मूल्य 2,100 रुपये मिला। उस समय उन्होंने कुल 900 टमाटर की क्रेट बेचीं और इससे उन्होंने एक ही दिन में 18 लाख रुपये की कमाई की।
इस तरह से तुकाराम ने 30 दिन में 13,000 टमाटर क्रेट की बिक्री की, जिससे उन्होंने 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
परिवार
टमाटर की खेती में बेटा और बहू भी करते हैं मदद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तुकाराम के पास 18 एकड़ जमीन है, जिसमें से उन्होंने 12 एकड़ जमीन में अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली की मदद से टमाटर की खेती की।
सोनाली टमाटर की खेती, कटाई, टोकरा भरना और छिड़काव का प्रबंधन करती हैं, जबकि बेटा ईश्वर बिक्री प्रबंधन और वित्तीय योजना बनाता है।
इसके साथ ही तुकाराम ने टमाटर की खेती के सहारे 100 से अधिक महिलाओं को भी रोजगार दिया है।
अन्य किसान
गांव के अन्य किसानों की भी चमकी किस्मत
तुकाराम के मुताबिक, वह अच्छी गुणवत्ता वाले टमाटर उगाते हैं, इसलिए उन्हें टमाटर की कीमत भी अच्छी मिलती है।
तुकाराम के अलावा गांव के कई अन्य किसान भी हैं, जिनकी किस्मत अचानक बदल गई है।
दरअसल, गांव की काली मिट्टी और सालभर पानी के कारण यहां ज्यादातर किसान प्याज और टमाटर की खेती करते हैं।
ऐसे में इस बार अच्छा बाजार मिलने से ज्यादातर किसान टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं।
टमाटर की कीमतें
क्यों बढ़ी टमाटर की कीमतें?
टमाटर के कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे कई कारण हैं।
कई राज्यों में बारिश के कारण टमाटर की फसल को नुकसान पहुंचा है और इससे पहले भीषण गर्मी के वजह से टमाटर के उत्पादन में गिरावट दर्ज की गई थी।
इससे उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे राज्यों में टमाटर का उत्पादन कम हुआ है।
इसके कारण पड़ोसी राज्यों में पर्याप्त मात्रा में टमाटर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इस वजह से अचानक टमाटर के दाम बढ़े हैं।