इस कंपनी की मदद से पिता को मिला 36 साल पहले खोया हुआ बेटा, जानिए मामला
क्या है खबर?
दुनिया में ऐसे बहुत-से लोग हैं, जो किसी-न-किसी कारण से अपने परिवार से बिछड़ जाते हैं और फिर वे उनसे कभी नहीं मिल पाते।
वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो सालों बाद अपने परिवार से मिल जाते हैं। ऐसी ही एक कहानी सोशल मीडिया पर साझा की गई है।
पोस्ट के मुताबिक, एक पिता को 36 साल बाद उसका खोया हुआ बेटा मिला है, जिससे उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
मामला
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह कहानी पिता के दूसरे बेटे ने रेडिट पर साझा की है।
उन्होंने बताया कि उनके पिता को 36 साल पहले उनकी हाई स्कूल की प्रेमिका से एक बेटा हुआ था। उस वक्त पिता महज 19 साल के थे और इसके लगभग 6 महीने पहले ही वे सेना में शामिल हुए थे।
हालांकि, उन्हें बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी क्योंकि उस वक्त तक दोनों अलग हो चुके थे।
कस्टडी
कोर्ट ने पिता को नहीं दी बच्चे की कस्टडी
पोस्ट के मुताबिक, पिता की पूर्व प्रेमिका ने बच्चे को जन्म देकर उसे गोद लेने के लिए रख दिया।
इसके बाद जब पिता को बच्चे के बारे में पता चला तो उन्होंने बच्चे की कस्टडी के लिए कोर्ट का रुख किया, लेकिन अदालत ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।
पिता को अपने बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इसलिए उसे ढूंढने का कोई तरीका भी उन्हें समझ नहीं आ रहा था।
संपर्क
DNA वंश सेवा की कंपनी की मदद से खोए हुए बेटे ने खुद किया संपर्क
पोस्ट में बेटे ने बताया कि सालों बाद उसके भाई से एक ऐसे व्यक्ति ने ऑनलाइन DNA वंश सेवा 23एंडमी के जरिये से संपर्क किया, जिसका DNA उनसे मैच करता है।
उन्होंने इस बात की जानकारी पिता को दी, जिसके बाद 36 साल में पहली बार पिता को अपने पहले जन्मे बेटे से फोन पर बात करने का मौका मिला।
फोन पर खोए हुए बेटे से बात करने से पिता को काफी खुशी महसूस हुई।
जानकारी
बेटे से मिलने के लिए परिवार बना रहे योजना
पोस्ट पर बेटे ने लिखा कि उसका सौतेला भाई उसके भाई से काफी मिलता-जुलता है और अब वह जल्द ही मिलने की भी योजना बना रहे हैं।
बेटे ने आगे लिखा, "मेरे सौतेले भाई को एक बहुत अच्छे दंपति ने गोद लिया था और उन्होंने ही भाई को अपना जैविक परिवार खोजने के लिए प्रोत्साहित भी किया था।"
पिता-बेटे की इस अनोखी कहानी के बारे में जानकर कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करके खुशी भी जाहिर की है।