
वसुंधरा ओसवाल के घर की कीमत है 1,649 करोड़ रुपये, जानिए इनके परिवार की संपत्ति
क्या है खबर?
वसुंधरा ओसवाल एक्सेस मिनरल्स के महानिदेशक और जाने-माने भारतीय व्यवसायी पंकज ओसवाल की बेटी हैं।
उनका जन्म 1999 में महाराष्ट्र के मुंबई में हुआ था, लेकिन 2001 में उनके माता पिता उन्हें ऑस्ट्रेलिया लेकर चले गए।
अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने स्विट्जरलैंड विश्वविद्यालय में दाखिला लिया और स्नातक की डिग्री प्राप्त की।
पढ़ाई के बाद वह अपने पारिवारिक बिजनेस में शामिल हो गईं। उनकी भूमिका में निवेश एजेंसी और वित्त प्रबंधन शामिल हैं।
संपत्ति
वसुंधरा ओसवाल के परिवार की संपत्ति
वसुंधरा एक्सेस मिनरल्स की महानिदेशक होने के साथ-साथ पूर्वी अफ्रीका के सबसे बड़े इथेनॉल संयंत्रों में PRO इंडस्ट्रीज PTE लिमिटेड की कार्यकारी निदेशक भी हैं।
वह कंपनी के बोर्ड में 2020 में शामिल हुई और कंपनी का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बनीं।
उनके पिता ने हाल ही में स्विट्जरलैंड में 1,649 करोड़ रुपये का घर खरीदा है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रहती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, वसुंधरा के परिवार की अनुमानित कुल संपत्ति 24,600 करोड़ रुपये है।