Page Loader
रेडिट ने एंथ्रोपिक पर किया मुकदमा, लगाया बिना अनुमति डाटा इकट्ठा करने का आरोप
रेडिट ने एंथ्रोपिक पर किया मुकदमा

रेडिट ने एंथ्रोपिक पर किया मुकदमा, लगाया बिना अनुमति डाटा इकट्ठा करने का आरोप

Jun 05, 2025
10:12 am

क्या है खबर?

OpenAI के पूर्व अधिकारियों द्वारा बनाई गई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी एंथ्रोपिक विवाद में फंस गई है। रेडिट ने उस पर बिना अनुमति के यूजर्स का डाटा इकट्ठा करने और उसे अपने AI चैटबॉट 'क्लाउड' को सिखाने के लिए उपयोग करने का आरोप लगाया है। कंपनी ने यह मामला कैलिफोर्निया की एक अदालत में दर्ज कराया है। रेडिट का कहना है कि एंथ्रोपिक ने उनके नियमों को तोड़ा है और बिना सहमति के बार-बार उनकी साइट से कंटेंट निकाला है।

आरोप

रेडिट ने एंथ्रोपिक पर क्या लगाया आरोप? 

रेडिट का आरोप है कि एंथ्रोपिक ने बिना लाइसेंस के उनकी वेबसाइट से 1 लाख से ज्यादा बार कंटेंट लिया। इस प्रक्रिया में यूजर्स के निजी कमेंट्स भी AI मॉडल में प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए गए। रेडिट के मुताबिक, कंपनी ने रोकने के अनुरोधों को नजरअंदाज किया और लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया। उनका दावा है कि एंथ्रोपिक ने जानबूझकर नियमों को अनदेखा किया और इसके जरिए मुनाफा कमाया।

प्रतिक्रिया

एंथ्रोपिक ने किया आरोपों से इनकार 

एंथ्रोपिक ने इस केस में कोई गलती मानने से इनकार किया है और कहा है कि वह अदालत में अपना पूरा बचाव करेगी। कंपनी का कहना है कि रेडिट के दावे सही नहीं हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस मुकदमे में कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप नहीं है, बल्कि यह सेवा की शर्तों के उल्लंघन और अनुचित प्रतिस्पर्धा पर आधारित है। रेडिट का कहना है कि एंथ्रोपिक ने सीमाएं लांघी हैं और इसके लिए उसे रोका जाना चाहिए।

मांग

रेडिट की क्या है मांग?

रेडिट ने कहा कि एंथ्रोपिक खुद को AI की नैतिक छवि वाला बताती है, लेकिन असल में वह बिना इजाजत यूजर्स के कंटेंट का इस्तेमाल कर रही है। रेडिट पहले ही गूगल और OpenAI जैसे संगठनों के साथ लाइसेंस समझौते कर चुकी है, जिससे उसकी कमाई और सुरक्षा दोनों बढ़ी हैं। मुकदमे में रेडिट ने कोर्ट से मांग की है कि एंथ्रोपिक को उनके डाटा के व्यवसायिक उपयोग से रोका जाए और उसे उचित हर्जाना दिया जाए।