व्यक्ति ने इंस्टाग्राम चैट जैसा बना दिया केक, वीडियो देखकर लोग कर रहे जमकर तारीफ
क्या है खबर?
अभी तक आपने कई तरह के डिजाइन वाले केक देखे होंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसे केक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप चकित रह जाएंगे।
यह केक एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर मिले एक दोस्त के जन्मदिन के अवसर पर बनाया है।
यह बाहर से देखने में तो सादा है, लेकिन असल में इसका डिजाइन दोनों दोस्तों की इंस्टग्राम चैट से प्रेरित है।
आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
केक
ऑनलाइन मिले दोस्त के लिए बनाया अनोखा केक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों दोस्त इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन मिले और व्यक्तिगत रूप से न मिलने के बावजूद दोनों ने आपस में एक करीबी रिश्ता बना लिया।
ऐसे में जब एक दोस्त का जन्मदिन था तो दूसरे दोस्त ने उनकी दोस्ती का एक सुंदर प्रदर्शन करते हुए अपनी इंस्टाग्राम चैट जैसा एक केक बनाया।
सोशल मीडिया पर इस अनोखे केक के वीडियो ने तेजी से लोगों का ध्यान खींचा है।
वीडियो
हैरान कर देने वाली है केक के अंदर की रचना
यह अनोखा केक बाहर से एक नियमित सफेद आइसिंग स्वीट की तरह दिखता है, लेकिन इसके अंदर की रचना काबिल-ए-तारीफ है।
दरअसल, इसके अंदर की रचना केक निर्माता और जन्मदिन वाले लड़के के बीच इंस्टाग्राम पर हुई चैट जैसी है।
वायरल वीडियो में जब केक काटकर उसका एक टुकड़ा निकाला जाता है तो अंदर से यह इंस्टाग्राम पर हुई चैट में टैक्स्ट बबल जैसा दिखता है।
प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर यूजर्स ने कही ये बातें
इस अनोखे केक की वीडियो देखकर यूजर्स भी हैरान हैं और इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'सच में यह बहुत ही प्यारा है। यहां तक कि इसमें मैसेज में रिएक्ट किए गए छोटा-सा दिल भी शामिल है।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, यार ये केक की बनावट बहुत ही उम्दा है।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'हमेशा की तरह अद्भुत।'
अन्य यूजर ने लिखा, 'कोई भी इस व्यक्ति की रचनात्मकता को नहीं हरा सकता है।'
अन्य केक
स्विट्जरलैंड में बना था सबसे बड़ा पहनने योग्य केक
केक के साथ एक ऐसी ही कलाकारी पहले भी हो चुकी है।
स्विट्जरलैंड में स्विस वर्ल्ड वेडिंग फेयर के फिनाले में नताशा कॉलिन किम फाह ली फोकास ने अपनी बनाई दुनिया की सबसे बड़ी पहनने योग्य केक ड्रेस का प्रदर्शन किया था।
उन्होंने इस केक ड्रेस को दुल्हन के गाउन के रूप में डिजाइन करके खुद पहना था।
इतना ही नहीं, इस अनोके केक को लाइव काटकर प्रदर्शन में आए लोगों को बांटा भी गया था।